वन्य जीवन: भोपाल के वन विहार में बाघ पन्ना की मौत
भोपाल, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू का नर बाघ पन्ना नहीं रहा। यह बाघ बीते दस वर्षों से वन विहार में था। इसकी आयु लगभग 14 साल थी।
बताया गया है कि नर बाघ पन्ना को 28 मार्च 2014 को कान्हा टाइगर रिजर्व से 4 वर्ष की उम्र में भोपाल के वन विहार लाया गया था। उसकी बुधवार रात को मौत हो गई।
नर बाघ पन्ना का शवदाह वन संरक्षक भोपाल वृत्त भोपाल वन विहार के संचालक, सहायक संचालक, चिकित्सकों एवं स्टाफ के समक्ष पूर्ण सम्मान के साथ किया गया।
बताया गया है कि पोस्टमार्टम के दौरान आंतरिक अंगों के अवयवों के नमूने परीक्षण के लिए लेकर जांच करने को स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एन्ड हेल्थ, जबलपुर भेजे जा रहे हैं।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 April 2024 8:29 PM IST