राजनीति: हमारे देश की अर्थव्यवस्था यूं ही आगे बढ़ती रहेगी राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा

हमारे देश की अर्थव्यवस्था यूं ही आगे बढ़ती रहेगी  राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा
राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने गुरुवार को भारत की रेटिंग में हुए सुधार को आर्थिक प्रगति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे, ऐसे सभी लोगों को एसएनपी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने जोरदार तमाचा दे दिया है। रेटिंग एजेंसी ने यह बता दिया है कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था लगातार तेज गति से आगे बढ़ रही है और इसकी बढ़त जारी रहेगी।

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने गुरुवार को भारत की रेटिंग में हुए सुधार को आर्थिक प्रगति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे, ऐसे सभी लोगों को एसएनपी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने जोरदार तमाचा दे दिया है। रेटिंग एजेंसी ने यह बता दिया है कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था लगातार तेज गति से आगे बढ़ रही है और इसकी बढ़त जारी रहेगी।

उन्होंने आईएएनएस से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद हम सभी लोग स्वदेशीकरण पर जोर दे रहे हैं। हम लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि लोग स्थानीय वस्तुओं का उपयोग करें। हमारे यहां पर एक्सपोर्ट बढ़ाया है और इंपोर्ट कम किया है। अब हमारे लोग इस बात की अहमियत को समझ रहे हैं कि जब तक हमारे स्थानीय वस्तुओं का उपयोग हम नहीं करेंगे, तब तक हमारे देश की आर्थिक स्थिति दुरुस्त नहीं हो पाएगी।

राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि आज भी हमारे प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान इसी बात पर जोर दिया। हमें अपनी कृषि को बढ़ावा देना है, और इसके अलावा हमें छोटे-मोटे वस्तुओं के उपभोग को भी बढ़ावा देना है। आज से कई साल पहले हमारे देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था। आज हमें अपने संसाधनों को बढ़ाना है और उत्पाद की गति को भी बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि हमें अपने उत्पादन की गति को तेज करना है ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सैन्य उत्पादों के उत्पादन में हमने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। निश्चित तौर पर आगामी दिनों में हम अपना फाइटर जेट भी बनाएंगे। अमेरिका का कोई भी दबाव टैरिफ को लेकर हो, उसका असर हमारी अर्थव्यवस्था पर नहीं होगा। हमारा देश नित दिन आगे बढ़ता रहेगा। हमारे लोग मेहनती हैं। लिहाजा, मैं समझता हूं कि हमें आने वाले दिनों में आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि आप लोगों को याद ही होगा कि कोरोना काल में हमने कई विकसित देशों की मदद की थी। कई ऐसे देश जिन्हें मदद की दरकार थी, हम उनके लिए देवदूत की भूमिका के रूप में उभरकर सामने आए थे। जब कभी-भी किसी देश की मदद करने की बात आती है, तो हम अपने कदम पीछे नहीं खींचते हैं। हमारे लोग जब जागरूक हो गए, तो हमारे देश की विकास की गति तेज हो गई।

साथ ही, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ किए जाने की आलोचना की। मैं समझता हूं कि राहुल गांधी को इसके लिए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें नेता प्रतिपक्ष के पद पर बने रहने का बिल्कुल हक नहीं है। आज की तारीख में पूरी दुनिया इस बात को स्वीकार कर रही है कि हमारी अर्थव्यवस्था को टैरिफ से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज के और पहले के भारत में बहुत फर्क आ चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी तरह से लाल किले पर झंडा फहराते रहेंगे। आगामी दिनों में हमारा देश विकास के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। हम विकास के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Aug 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story