शोबिज़: 'सुपरस्टार सिंगर 3' के कंटेस्टेंट्स को मिला मीत ब्रदर्स एकेडमी में म्यूजिक सिखाने का ऑफर

सुपरस्टार सिंगर 3 के कंटेस्टेंट्स को मिला मीत ब्रदर्स एकेडमी में म्यूजिक सिखाने का ऑफर
सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में मीत ब्रदर्स के म्यूजिक कंपोजर मनमीत सिंह ने कंटेस्टेंट क्षितिज सक्सेना को पीलीभीत में अपने म्यूजिक इंस्टीट्यूट में सिखाने का ऑफर दिया है।

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में मीत ब्रदर्स के म्यूजिक कंपोजर मनमीत सिंह ने कंटेस्टेंट क्षितिज सक्सेना को पीलीभीत में अपने म्यूजिक इंस्टीट्यूट में सिखाने का ऑफर दिया है।

दरअसल शो में कैलाश खेर, ऋषि सिंह, मीत ब्रदर्स फेम मनमीत, हरमीत सिंह, साधना सरगम ​​और दीपक पंडित स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान, उनके सामने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से आए क्षितिज सक्सेना ने 'शर्ट दा बटन', 'लैंबोर्गिनी', 'दिल गलती कर बैठा है' और 'नाचेंगे सारी रात' जैसे गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी।

क्षितिज के शानदार परफॉर्मेंस से इंप्रेस होकर मीत ब्रदर्स ने उन्हें पीलीभीत में मीत ब्रदर्स एकेडमी चलाने का ऑफर दिया, जो जल्द ही खुलने वाला है।

उनकी परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए मनमीत ने कहा, "हमने कभी नहीं सोचा था कि इस उम्र का कोई बच्चा इस तरह गा सकता है! ऐसा परफॉर्म करना आसान नहीं है। क्षितिज ने रोमांटिक, डांस नंबर और पार्टी सॉन्ग्स को बेहतरीन तरीके से गाया है। पार्टी सॉन्ग को गाना सबसे मुश्किल होता है, क्योंकि गाने की बीट स्टैंडर्ड होती है, यह आवाज ही होती है जो आपको नाचने पर मजबूर कर देती है, और क्षितिज ने यही किया! आज जिस तरह से उन्होंने गाया, उसने हम सभी को उनके साथ नाचने पर मजबूर कर दिया।''

उन्होंने नेहा कक्कड़ से कहा कि अगर वे कभी डुएट सॉन्ग का प्लान बनाते हैं, तो वे एक ऐसा गाना रिकॉर्ड करना पसंद करेंगे जिसमें नेहा और क्षितिज एक साथ हों।

उन्होंने कहा, ''क्षितिज ने हमेशा अपने गांव की बहुत तारीफ की है। हमारे पास एक म्यूजिक एकेडमी 'मीत ब्रदर्स एकेडमी है, जो पूरे देश में फैला हुआ है, और मैं चाहता हूं कि हमें आपके गृहनगर पीलीभीत में इस एकेडमी को खोलने का मौका मिले। आप इसके परमानेंट मेंबर होंगे, और अगर आप वहां आते हैं, तो आप सिखा भी सकते हैं। मैं चाहता हूं कि आप एकेडमी चलाएं।''

सुपरस्टार सिंगर 3 सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2024 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story