राजनीति: यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष का आरोप- ध्यान भटका रही सरकार, चर्चा नहीं चाहती 

यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष का आरोप- ध्यान भटका रही सरकार, चर्चा नहीं चाहती 
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष पर सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया। वहीं, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज भाजपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने इसे नकारते हुए सरकार पर ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।

लखनऊ, 12 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष पर सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया। वहीं, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज भाजपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने इसे नकारते हुए सरकार पर ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।

यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सपा नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा, "सुरेश खन्ना का यह आरोप गलत है कि समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन नहीं चलने देते। सरकार स्वयं जानबूझकर नहीं चाहती कि विधानसभा व्यवस्थित ढंग से चले। वह नई बाधाएं खड़ी करके विधानसभा की कार्यवाही बाधित करती है और अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए अन्य मुद्दों पर ध्यान भटकाती है।"

उन्होंने कहा, "विधानसभा की कार्यवाही चलाने की प्राथमिक जिम्मेदारी संसदीय कार्य मंत्री की होती है। अब अगर सदन नहीं चल रहा है तो इसमें विपक्ष का कोई दोष नहीं है। सरकार जानबूझकर नहीं चाहती कि सदन योजनाबद्ध तरीके से चले क्योंकि उसकी करतूत उजागर हो जाएंगी।"

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सैफई के विकास के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और अखिलेश यादव की वजह से सैफई गांव पूरे देश में मशहूर है। सैफई गांव में अस्पताल है, स्टेडियम है, और बिजली की पूरी सुविधा है। 2012 से 2017 के बीच हमने उनके जिले का अच्छा विकास किया, और अगर हम दोबारा सत्ता में आए, तो उनके गांव और आसपास के इलाकों का विकास जारी रखेंगे।"

सपा विधायक संग्राम यादव ने प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ने की बात करते हुए कहा, " सत्र के पहले दिन विपक्ष ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बारे में नोटिस दिया था, जहां कटाव के कारण पूरे गांव पानी में डूब रहे हैं। हम उस पर चर्चा चाहते थे। मैंने स्वयं नियम 56 के तहत व्यक्तिगत रूप से यह मुद्दा उठाया था कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है क्योंकि परीक्षाएं समय पर नहीं हो रही हैं। कई युवा ओवरएज हो रहे हैं, और विभिन्न सरकारी विभागों में पद रिक्त हैं, लेकिन परीक्षाओं में देरी के कारण बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2025 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story