राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर लगाया शंकराचार्य की बात नहीं मानने का आरोप
बलिया, 22 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार अयोध्या में राम मंदिर के ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी कर रही है। इस बीच शनिवार को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर शंकराचार्य की बातों को नहीं मानने का आरोप लगाया।
सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री अयोध्या में ध्वजारोहण करने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने भगवान राम की मूर्ति स्थापना की थी। हमारे यहां शंकराचार्य सनातन धर्म में बहुत ऊंचे धार्मिक पद पर माने जाते हैं। उनकी कही बातों को माना जाता रहा है, जिन्होंने पहले कहा था कि जब तक ध्वजारोहण न हो, तब तक मंदिर में मूर्ति स्थापना नहीं की जा सकती। लेकिन सरकार नहीं मानी।"
अवधेश प्रसाद ने सरकार पर शंकराचार्य की बातों को नहीं मानने का खामियाजा भुगतने का दावा किया। उन्होंने कहा, "सभी ने देखा कि उन्होंने मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापना की, तो उसका परिणाम यह हुआ कि वे अयोध्या से ही चुनाव हार गए। सामान्य सीट से हमारे अनुसूचित जाति के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद की जीत हुई। अब इस बार भी आने वाला समय बताएगा कि अयोध्या की सीट से किसके जीतने की संभावना है।"
उन्होंने ध्वजारोहण करने को लेकर कहा, "जब मंदिर बन गया तो अब ध्वजारोहण हो रहा है। ध्वजारोहण मुख्यमंत्री करें या फिर कोई और करे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।"
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले बयान पर वाराणसी कोर्ट ने कांग्रेस नेता को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। इस पर माता प्रसाद पांडेय ने कहा, "कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस दिया है, जिसपर वे अपना जवाब प्रस्तुत करेंगे। इसपर मैं कुछ नहीं कह सकता।"
बता दें कि 25 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम होने वाला है। भाजपा सरकार इसे भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी में जुटी हुई है। इस कार्यक्रम में देश के दिग्गज नेताओं के साथ अन्य क्षेत्रों की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Nov 2025 1:34 PM IST












