बीएपीएस और यूएन की 30 वर्षीय वैश्विक साझेदारी का भव्य अंतरराष्ट्रीय उत्सव- शांति, सेवा और मानवता को नई दिशा देने वाली यात्रा
22 नवंबर, वियना (आईएएनएस)। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के सहयोग से वियना स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में एक अभूतपूर्व एवं प्रेरणादायी अंतरराष्ट्रीय समारोह का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम ने दो अत्यंत महत्वपूर्ण मील के पत्थरों का उत्सव मनाया—
• बीएपीएस और संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) के बीच तीन दशकों की सशक्त साझेदारी
• परम पूज्य ब्रह्मस्वरूप प्रमुख स्वामी महाराज के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (न्यूयॉर्क) में दिए गए विश्वप्रसिद्ध “मिलेनियम वर्ल्ड पीस समिट” संबोधन के 25 वर्ष
दुनिया के कई देशों, जैसे- अफगानिस्तान, मिस्र, भारत, इंडोनेशिया, केन्या, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड और अमेरिका के राजनयिकों, संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों और सामुदायिक नेताओं ने एकजुट होकर वैश्विक शांति, पारस्परिक सम्मान और मानवता की सेवा के साझा संकल्प को पुनः सशक्त किया।
वैश्विक नेतृत्वकर्ताओं के प्रेरणादायी विचार इस प्रकार रहे-
भारतीय मिशन के काउंसलर विक्रमजीत दुग्गल ने कहा कि बीएपीएस और संयुक्त राष्ट्र दोनों “एकता, करुणा और सर्वांगीण प्रगति” जैसे मूल्यों पर आधारित हैं और यही मूल्य विश्व के भविष्य को दिशा देते हैं।
आईएईए के सहायक महानिदेशक पेरी लिन जॉनसन ने कार्यक्रम की प्रेरणादायी थीम—“लाइट, पीस, पार्टरनशिप” को अत्यंत सार्थक बताते हुए कहा, “यह पूर्णतः उपयुक्त है कि बीएपीएस… वियना के यूएन समुदाय को एकता की ऊर्जा से जोड़ रहा है।”
विश्वभर में बीएपीएस के राहत कार्य, विशेषकर यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए किए गए मानवीय प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने भावनापूर्ण कहा, “बीएपीएस की सेवाओं को सुनकर ऐसा लगता है जैसे मैं अपने परिवार के बीच वापस आ गई हूँ।”
यूएनआईडीओ के उप महानिदेशक युको यासुनागा ने कहा कि सतत विकास का वास्तविक मार्ग तभी संभव है जब नागरिक समाज, आध्यात्मिक संगठन और सरकारी संस्थाएं साथ मिलकर, समभाव से कार्य करें। उन्होंने बीएपीएस को “सच्चे वैश्विक सहयोगी और अच्छे पड़ोसी” के रूप में सराहा।
यान डूबॉस्क, मेयर, ब्यूसी-सेंट-जॉर्जेस (पेरिस) ने यूरोप में बीएपीएस द्वारा फैलाए जा रहे अंतर सांस्कृतिक सौहार्द और मूल्य-आधारित संवाद को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा, “पेरिस का आगामी बीएपीएस मंदिर यूरोप की सांस्कृतिक एकात्मता का एक उज्ज्वल प्रतीक बनेगा।”
अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर के प्रमुख ब्रह्मविहारिदास स्वामी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन “साझेदारी के जरिए शांति” में बताया कि वास्तविक शांति तभी संभव है जब मनुष्य का हृदय निःस्वार्थता, कृतज्ञता और सेवा से भरा हो। उन्होंने कहा कि बीएपीएस का मूल मंत्र है: “हम सब मिलकर—दुनिया को एक परिवार मानकर—सेवा और सद्भाव के दीप जलाएँ।”
कार्यक्रम का समापन महंत स्वामी महाराज के आशीर्वचनों से हुआ, जिसमें उन्होंने सभी को प्रेरित किया: “अपने जीवन को ऐसा दीपक बनाओ, जो दुनिया को अच्छाई, करुणा और शांति के प्रकाश से भर दे।”
रीना अमीन, बीएपीएस बाह्य संबंध प्रमुख (यूके एवं यूरोप) ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद देते हुए कहा, “हम, बीएपीएस के स्वयंसेवक, सत्यनिष्ठा, विनम्रता और मानवहित की भावना के साथ संसार की सेवा करने हेतु आपके निरंतर सहयोग और साझेदारी की हार्दिक आकांक्षा करते हैं।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Nov 2025 2:43 PM IST












