एनसीसी दिवस से पहले कैडेट्स ने शहीदों को किया नमन, डिफेंस सेक्रेटरी ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) 23 नवंबर को अपना 78वां स्थापना दिवस मनाएगा। इससे पहले शनिवार को नई दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पर एक पुष्पांजलि समारोह रखा गया, जहां डिफेंस सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह और डायरेक्टर जनरल एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने पूरे संगठन की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम से देशभर में सेलिब्रेशन का माहौल बनाया गया जिसने राष्ट्र निर्माण के विकास में एनसीसी की मजबूत भूमिका को हाईलाइट किया।
ट्राई-सर्विसेज की तीन एनसीसी गर्ल कैडेट्स ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी और देश के बहादुरों को सम्मान देने में सीनियर लीडरशिप के साथ शामिल हुईं। सेरेमनी के बाद डिफेंस सेक्रेटरी, डीजी एनसीसी और वहां मौजूद लोगों ने दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों से आए एनसीसी कैडेट्स का बैंड परफॉर्मेंस देखा।
1948 में सिर्फ 20,000 कैडेट्स के साथ एनसीसी शुरू किया गया था और आज 20 लाख कैडेट्स के साथ दुनिया का सबसे बड़ा यूनिफॉर्म वाला यूथ ऑर्गनाइजेशन बन गया है। 2014 और 2025 के बीच एनसीसी में 6 लाख कैडेट्स बढ़ गए हैं। आज, इसकी पहुंच भारत के 780 जिलों में से 713 तक है, जो इसे देश के सबसे ज्यादा रिप्रेजेंट किए जाने वाले यूथ इंस्टीट्यूशन्स में से एक बनाता है।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कैडेट्स ने ब्लड डोनेशन ड्राइव, पेड़ लगाने की एक्टिविटी, ‘स्वच्छता ही सेवा’ कैंपेन और नशा मुक्ति अभियान के तहत एंटी-ड्रग अवेयरनेस प्रोग्राम जैसे कई पब्लिक-सर्विस इनिशिएटिव के जरिए इस दिन को मनाया। इन कोशिशों से पता चला कि ऑर्गनाइजेशन कम्युनिटी एंगेजमेंट, एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन और सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पर लगातार फोकस कर रहा है।
वहां मौजूद लोगों को एड्रेस करते हुए डिफेंस सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह ने कई क्षेत्रों में एनसीसी के योगदान की तारीफ की। उन्होंने आपदा मित्र डिजास्टर-रिस्पॉन्स ट्रेनिंग, एनसीसी माउंट एवरेस्टएक्सपीडिशन,न और करिकुलम में ड्रोन और साइबर ट्रेनिंग को शामिल करने जैसे फ्लैगशिप इनिशिएटिव पर जोर दिया।
एनसीसी आज वाइब्रेंट और फ्यूचर-रेडी ऑर्गनाइजेशन के तौर पर डेवलप हो रहा है, जो एक विकसित भारत को मजबूत करने के लिए कमिटेड, डिसिप्लिन्ड, सोशली अवेयर और टेक्नोलॉजी में स्किल्ड युवाओं को तैयार कर रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Nov 2025 3:52 PM IST












