एथलेटिक्स: जम्मू-कश्मीर बीजेपी सांसद गुलाम खटाना ने कांग्रेस पर साधा निशाना

श्रीनगर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर से बीजेपी सांसद गुलाम नबी खटाना ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस की मानसिकता और नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी अवसादग्रस्त है और उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा देश के दुश्मनों के साथ खड़ी होती है, जिसके कारण जनता ने उसे नकार दिया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों को खुली छूट दी गई है, जिसके चलते आतंकवाद पर त्वरित कार्रवाई हो रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया। कांग्रेस ने संयुक्त राष्ट्र में मुद्दा उठाने, आजादी की बात करने, ऑटोनॉमी और सेल्फ-रूल जैसे नारे देकर युवाओं में भ्रम पैदा किया। इससे कश्मीर के युवा गलत रास्ते पर गए, पत्थरबाजी और हिंसा में शामिल हुए। अब कश्मीर के युवा स्टार्टअप और स्टैंडअप जैसे रचनात्मक रास्तों को चुन रहे हैं।
खटाना ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह कश्मीर के युवाओं को मुख्यधारा में शामिल होने से रोकना चाहती है और उन्हें केवल वोट बैंक तक सीमित रखना चाहती है। भाजपा सरकार जनता की सरकार है और पीएम मोदी जनता द्वारा चुने गए नेता हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ देश का विकास कर रही है। कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को पिछड़ेपन, अशिक्षा और हिंसा की ओर धकेला।
उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास और शांति के रास्ते पर चल रही है, जबकि कांग्रेस की नीतियां समाज को बांटने वाली रही हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2025 9:11 PM IST