वंदे मातरम सिर्फ राष्ट्रीय गीत नहीं, बल्कि एक मंत्र है मंत्री आशीष सूद

वंदे मातरम सिर्फ राष्ट्रीय गीत नहीं, बल्कि एक मंत्र है मंत्री आशीष सूद
दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को वंदे भारत के 150 साल पूरे होने के मौके पर कहा कि यह सिर्फ राष्ट्रीय गीत नहीं, बल्कि एक मंत्र है। इसके तहत पूरे राष्ट्र को संयुक्त करने का प्रयास किया गया है। इस मंत्र ने देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है।

नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को वंदे भारत के 150 साल पूरे होने के मौके पर कहा कि यह सिर्फ राष्ट्रीय गीत नहीं, बल्कि एक मंत्र है। इसके तहत पूरे राष्ट्र को संयुक्त करने का प्रयास किया गया है। इस मंत्र ने देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे मातरम की नई परिभाषा को गढ़ने का काम किया है, जो कि मैं समझता हूं कि आज की तारीख में देश के कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। मैं समझता हूं कि यह देश के युवाओं के लिए मार्गदर्शक पट्टिका के समान है।

उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने देश को अंग्रेजों की बेड़ियों से आजादी दिलाई थी। इसी वजह से आज हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं। अब हम दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बना रहे हैं, ताकि हमारे नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

दिल्ली सरकार में मंत्री ने कहा कि आज की तारीख में मैं समझता हूं कि आजाद भारत में हमारे लिए वंदे मातरम के निहितार्थ बदल गए हैं। आज इसका मतलब मूलरूप से लोगों की समस्याओं का निराकरण करना है। इस दिशा में हमने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसे अब मौजूदा समय में जमीन पर उतारने की दिशा में काम कर रहे हैं। आज की तारीख में लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हमारी सरकार उन्हें उन सभी समस्याओं से निजात दिलाने की कोशिश में जुटी हुई है, क्योंकि आज यही हमारे लिए वंदे मातरम है।

उन्होंने कहा कि हम सभी लोग अभी दिल्ली को विकसित राष्ट्रीय राजधानी का रूप देने में जुटे हुए हैं। इस दिशा में हमारी सरकार की तरफ से पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है, जिसके तहत मौजूदा समय में काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के लोग एक कदम भी विकास के लिए आगे बढ़ाते हैं तो इस तरह राष्ट्रीय राजधानी के विकास में तीन करोड़ कदम एक साथ आगे बढ़ाए जाएंगे, जिससे यहां के विकास की गति तेज होगी। यही आज हमारा उद्देश्य है, जिसकी पूर्ति के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2025 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story