बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी मंत्री जयवीर सिंह

बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी  मंत्री जयवीर सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि इस बार प्रदेश में दीपोत्सव के लिए कैसी तैयारियां की जा रही हैं।

लखनऊ, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि इस बार प्रदेश में दीपोत्सव के लिए कैसी तैयारियां की जा रही हैं।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस बार भगवान राम की पावन भूमि अयोध्या में दीपोत्सव को मनाने का काम सरकार भव्यता, दिव्यता और अलौकिकता से कर रही है। हम हर साल दीपोत्सव में अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हैं। इस बार भी हम अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ेंगे। दीपकों की संख्या को लेकर, सरयू तट पर आरती करने के कीर्तिमान को लेकर, इन सभी मामलों में हम नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सुबह में होने वाली शोभा यात्रा को लेकर भी हमने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसमें हमें अपेक्षित परिणाम मिलेंगे। इस बार हम कई प्रकार के सुधारात्मक कदम उठाने के बाद विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां देने जा रहे हैं। इस बार लोगों को एक अद्भुत अनुभव अर्जित होगा।

उन्होंने रायबरेली में दलित युवक की हत्या में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री जयवीर सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि वो विपक्ष के नेता हैं। जिस तरह से वो राष्ट्र का अपमान कर रहे हैं, उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह देश की जनता तय करेगी कि राहुल गांधी क्या हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में सबसे पुरानी लोकतांत्रिक व्यवस्था है। जहां पर लोकतांत्रिक तरीके से सबकुछ किया जाता है। विपक्ष के लोग सरकार की खामियों को जनता के सामने रखते हैं। विपक्षी दल सरकार को सुझाव भी देते हैं। ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि हमारे देश में विपक्ष के नेता विदेशी जमीन पर राष्ट्र का अपमान कर रहे हैं।

उन्होंने कफ सिरप प्रकरण को लेकर कहा कि यूपी सरकार ने इसे बैन भी कर दिया है। जांच के आदेश भी दिए हैं। अब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। प्रदेश सरकार सुनिश्चित करने में जुटी है कि किसी भी प्रकार की अवैध दवा की बिक्री या निर्माण नहीं हो।

उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने जा रही है। हम प्रदेश में जीत का परचम लहराएंगे। जनता का भरोसा हम पर कायम है। हमारी सरकार किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करती है। हम 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक हमारी सरकार की तरफ से जितनी भी जन-कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं, उसका सर्वाधिक फायदा प्रदेश में मुस्लिम समुदाय के लोगों को मिला है। हम लोग कानून के अंतर्गत सभी धर्मों के लोगों को अपने धर्म का पालन करने की इजाजत देते हैं। लेकिन, किसी को भी धर्म की आड़ में बदमाशी करने की इजाजत नहीं देते हैं।

उन्होंने एसआईआर को लेकर कहा कि कांग्रेस वैसे तो खुद यह मांग लंबे समय से कर रही थी कि फर्जी मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएं। जब आयोग ने कदम बढ़ाए तो कांग्रेस के लोग 'वोट चोरी' का राग अलाप रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Oct 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story