हर चुनावी सूबे में सीएम योगी की मांग है मंत्री जयवीर सिंह

लखनऊ, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम बताया। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में हर चुनावी सूबे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग है। वो एक प्रतिभाशाली राजनेता हैं। वो राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करना जानते हैं।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीएम योगी बिहार दौरे पर जा रहे हैं। बिहार में उनका दो जगहों पर कार्यक्रम है। ऐसी स्थिति में पूरे बिहार में उनकी चर्चा हो रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। बिहार की जनता ने एनडीए को एक बार फिर से जिताने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि यह गजब की स्थिति है। कल तक यही विपक्षी दल मतदाता सूची पुनरीक्षण कराने की मांग कर रहे थे। यही विपक्षी दल वकालत कर रहे थे कि मतदाता सूची में पात्र उम्मीदवारों के नाम होने चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की विसंगति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही है कि आखिर राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने के लिए जनता का विश्वास कैसे अर्जित करें, इसलिए बेतुकी बातों का सहारा लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का विरोध कर रहे हैं। सूबे की जनता इन लोगों के चाल, चरित्र और चेहरे को समझ चुकी है। इन लोगों को इससे कुछ भी प्राप्त होने वाला नहीं है। ये लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग ऐसा सिर्फ सत्ता में आने के लिए कर रहे हैं। लेकिन, इनके अरमान किसी भी कीमत पर पूरे होने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि बिहार में चौतरफा विकास की बयार बहे। वहां हर जगह विकास हो। वहां का कोई भी तबका विकास से संबंधित कामों को लेकर वंचित न रहे। हमारी कोशिश है कि बिहार विकसित सूची की फेहरिस्त में शुमार हो। आज की तारीख में बिहार में विकास के कई काम हुए हैं। बिहार विकास के पथ पर गति पकड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संकल्प लिया है कि बिहार में विकास के कार्य तेजी से हों। हमारी सरकार ने हमेशा से ही बिहार के हितों को तवज्जो दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Oct 2025 7:36 PM IST