राजनीति: ये लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं मंत्री जयंत राज

पटना, 27 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री जयंत राज ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि अभी ये लोग आप लोगों से वोट छीन रहे हैं। फिर, एक ऐसा समय आएगा, जब यह आप लोगों की जमीन छीनेंगे।
उन्होंने कहा कि अभी हमारे मंत्री ने जवाब दिया है, जिसे जमीन की आवश्यकता है, हम उसे जमीन देंगे। स्थिति ऐसी हो चुकी है कि यह लोग समय-समय पर अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं। अभी आपने देखा होगा कि इन लोगों ने कुछ दिनों पहले कहा था कि संविधान खतरे में है और अब कह रहे हैं कि वोट चोरी हो रहा है। अब जब मतदाता सूची में सभी लोगों का नाम दर्ज किया जा चुका है। इन लोगों को जवाब मिल चुका है। इसके बावजूद भी यह लोग अपने रुख में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं ला रहे हैं। यह लोग अब अपना रिस्पॉन्स खोजने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, इन्हें अभी तक ऐसा कुछ नहीं मिल पा रहा है।
मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी टीम (राहुल गांधी) बिहार की स्टडी नहीं कर पाई। ये लोग समझ नहीं पाए कि मौजूदा समय में बिहार की क्या जरूरत है। आखिर बिहार के लोग क्या चाहते हैं? इन लोगों ने सभी विषयों को लेकर किसी भी प्रकार की स्टडी नहीं की। इसी का नतीजा है कि यह लोग अलग-अलग समय पर अलग बातें कह रहे हैं। लेकिन, बिहार की जनता इन लोगों की बातों को अब गंभीरता से नहीं ले रही है। जब प्रदेश की जनता इन लोगों की बातों को गंभीरता से नहीं ले रही है, तो महज 15 दिनों के भीतर इन लोगों की भाषा बदल जा रही है। इन लोगों के पास अब कोई स्थायी मुद्दा नहीं है।
वहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिहार की जनता सब जानती है। हमें उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ये लोग राजनीतिक लाभ अर्जित करने के मकसद से कुछ भी बोले जा रहे हैं। लेकिन, इससे इन लोगों को कोई फायदा होने वाला नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Aug 2025 8:24 PM IST