विकास और प्रगति के मुद्दे पर बिहार की जनता करें मतदान रामेश्वर शर्मा
भोपाल, 6 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रामेश्वर शर्मा गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता से आज के दिन मेरी यही अपील रहेगी कि वो विकास और प्रगति के मुद्दे पर मतदान करें। विकास के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करें। अगर लोग चाहते हैं कि बिहार के विकास की गति तीव्र हो, तो उनके लिए यह जरूरी हो जाता है कि वो एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाएं।
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि एनडीए ही एकमात्र ऐसी सरकार है, जो जनता के हितों को प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर रखती है।
मंत्री ने कहा कि बिहार में लोगों ने मन बना लिया है कि प्रदेश में एक बार फिर एनडीए की सरकार को लाना है, क्योंकि अब यहां की जनता कट्टे और गुंडों से दूर रहना चाहती है। अब बिहार की जनता शांति को ज्यादा तरजीह देती है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता प्राचीन भारत के इतिहास को बिहार में दोबारा से दोहराना चाहती है। विकास के साथ किसी भी प्रकार का समझौता अब बिहार नहीं होगा। अगर किसी को लगता है कि वो अब बिहार की जनता को अपनी उलजुलूल बातों से अपनी ओर रिझाने में सफल रहेंगे, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह उनकी गलतफहमी है, लिहाजा उन्हें अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए।
इस बार प्रदेश की जनता विकास के मुद्दे पर मतदान करेगी, जिसके साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा।
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री ने दावा किया कि मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार का आगमन होने जा रहा है। नीतीश कुमार फिर से सीएम की कुर्सी की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। बिहार हम सभी लोगों का है। ऐसी स्थिति में हमारा कर्तव्य बन जाता है कि हम यह सुनिश्चित करें कि बिहार के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न हो।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 4:16 PM IST











