अपराध: बांग्लादेश रंगपुर में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने दो हिंदुओं की पीट-पीटकर हत्या की

बांग्लादेश  रंगपुर में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने दो हिंदुओं की पीट-पीटकर हत्या की
बांग्लादेश में मॉब लिंचिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। रंगपुर जिले के तारागंज उपजिला क्षेत्र में चोरी के शक में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ढाका, 14 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश में मॉब लिंचिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। रंगपुर जिले के तारागंज उपजिला क्षेत्र में चोरी के शक में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना रंगपुर के बुरिरहाट हाई स्कूल परिसर में हुई। मृतकों की पहचान घनीरामपुर क्षेत्र के रूपलाल दास (40) और मीठापुकुर उपजिला के प्रदीप दास (35) के रूप में हुई है। दोनों एक ही परिवार से थे।

'ढाका ट्रिब्यून' के मुताबिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि पुलिस डर के मारे वहां से चली गई। इसके बाद जब तक पुलिस और सेना के जवानों से भरी गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक रूपलाल दास की मौत हो चुकी थी और हिंसा में शामिल ज्यादातर लोग मौके से फरार हो चुके थे।

बांग्लादेश के प्रमुख अखबार 'प्रोथोम अलो' ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि इस हमले में 15-20 युवक सबसे आगे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रूपलाल और प्रदीप को भीड़ से घिरा देखा गया। इस भीड़ में ज्यादातर युवक थे। जब पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने की कोशिश की, तो भीड़ आक्रामक हो गई। तनाव बढ़ने पर पुलिस दोनों घायलों को वहीं छोड़कर चली गई, जो पिटाई से अधमरे हो चुके थे।

पुलिस के घटनास्थल से भाग जाने के बाद, भीड़ ने रूपलाल और प्रदीप पर लात-घूंसों, डंडों और रॉड के साथ बेरहमी से हमला करना शुरू कर दिया। इसके अलावा, चार-पांच युवकों ने रूपलाल की पीठ पर बार-बार लात मारी। इस बीच भीड़ हमलावरों को उकसा रही थी।

पुलिस के मुताबिक, घायलों को तारागंज उपजिला हेल्थ कॉम्प्लेक्स ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने रूपलाल को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद प्रदीप को रंगपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार तड़के उनकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद रूपलाल की पत्नी भारती रानी ने तारागंज पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कराया। भारती रानी ने 500 से 700 लोगों पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें बालापुर से इबादत हुसैन, बुरिरहाट से अख्तरुल इस्लाम और रफीकुल इस्लाम, रहीमापुर से मिजानुर रहमान शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Aug 2025 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story