राजनीति: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू, वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने अनुपूरक बजट किया पेश
पटना, 22 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की सोमवार से शुरुआत हो गई। सत्र के पहले दिन रुपौली विधानसभा उपचुनाव में विजयी निर्दलीय विधायक शंकर सिंह को शपथ दिलाई गई।
पहले दिन विपक्ष ने महंगाई, पुल-पुलिया गिरने और कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को घेरा और सदन के बाहर प्रदर्शन किया।
सदन में वर्तमान और दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मानसून सत्र की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने लोकसभा चुनाव के बाद विधायकों के दिये गये इस्तीफे की जानकारी सदन को दी। इसके बाद वित्त मंत्री सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया।
विरोधी दलों के नेताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा। सदन के बाहर प्रदर्शन किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रदेश की कानून-व्यवस्था और लगातार गिर रहे पुल-पुलियों को लेकर सरकार की तीखी आलोचना की गई।
प्रदर्शन के दौरान पोस्टर लेकर विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सदन में सफाई देने की मांग की। भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह विभाग उनके नियंत्रण में नहीं है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
26 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी। सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। एक तरफ विपक्ष राज्य में लगातार बढ़ते अपराध, पेपर लीक और एक के बाद एक गिरते पुल पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ सरकार राज्य में एंटी पेपर लीक बिल समेत कई अहम बिल को सदन में रखने की तैयारी में है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2024 12:47 PM IST