अपराध: राजा रघुवंशी हत्याकांड राजा के भाई ने सोनम के नार्को टेस्ट की मांग की

राजा रघुवंशी हत्याकांड  राजा के भाई ने सोनम के नार्को टेस्ट की मांग की
राजा रघुवंशी हत्याकांड में गुरुवार को कोर्ट ने एक बार फिर सोनम और राज को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। वहीं, अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इसी बीच मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी से सोनम की भूमिका पर सवाल उठाते हुए नार्को टेस्ट की मांग की।

इंदौर, 20 जून (आईएएनएस)। राजा रघुवंशी हत्याकांड में गुरुवार को कोर्ट ने एक बार फिर सोनम और राज को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। वहीं, अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इसी बीच मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी से सोनम की भूमिका पर सवाल उठाते हुए नार्को टेस्ट की मांग की।

विपिन रघुवंशी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि हम शिलांग पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं, लेकिन हमें लगता है कि केवल दो दिन की रिमांड में सोनम से पूरी सच्चाई बाहर नहीं आ सकती। उसने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया, इसका खुलासा तभी हो सकता है जब उसका नार्को टेस्ट कराया जाए।

विपिन रघुवंशी ने यह भी मांग की कि इस केस में राजा की मां से भी पूछताछ की जाए ताकि पूरे घटनाक्रम की गहराई तक पहुंचा जा सके।

बता दें कि इस हत्याकांड में गिरफ्तार सभी 5 आरोपियों को 11 जून को शिलांग जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। कस्टडी खत्म होने के बाद आज फिर उनकी पेशी हुई, जहां से तीन आरोपी जेल भेजे गए। वहीं, सोनम और राज की कस्टडी दो दिन बढ़ाई गई।

बता दें कि राजा रघुवंशी (28) और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (24) 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे। मामले की जांच के दौरान राजा रघुवंशी का शव बरामद किया गया था।

इस मामले की जांच के दौरान गिरफ्तारी के बाद, सभी पांचों आरोपियों सोनम और चार अन्य सोनम का प्रेमी राज सिंह कुशवाह (21), आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को 11 जून को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुई थी और 20 मई को हनीमून के लिए दोनों गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Jun 2025 12:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story