मुरादाबाद की जेल में बंद कैदियों ने बहनों के साथ मनाया भाई दूज का त्योहार

मुरादाबाद, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित जेल में ‘भाई दूज’ पर बहनें अपने भाइयों से मिलने पहुंचीं और उनके साथ भाई दूज का त्योहार मनाया। इस खास मौके पर जेल प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई थी।
प्रशासन की तरफ से सघन जांच के बाद ही बहनों को उनके भाइयों से मिलने दिया गया। प्रशासन की तरफ से यह सुनिश्चित किया गया कि किसी को कोई दिक्कत नहीं हो।
जेल अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि बहनों की सुविधा के लिए जेल प्रशासन की तरफ से 'पर्ची व्यवस्था' लागू की गई। दोपहर एक बजे तक इस व्यवस्था के तहत 700 बहनें जेल में अपने भाइयों को तिलक कर चुकी हैं।
इस दौरान अपनी भाइयों से मिलने पहुंची बहनों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें भाई दूज का त्योहार अपने भाइयों के साथ मनाने का मौका मिल पा रहा है।
निशा ने बताया कि वह अपने भाई के साथ भाई दूज का त्योहार मनाने के लिए आई है। उन्हें इस बात की खुशी है कि जेल प्रशासन की तरफ से एक ऐसी व्यवस्था की गई है, जिसके तहत उन्हें अपने भाई से मिलने दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उनका भाई पिछले 15 दिनों से बंद है। पहले तो उन्हें लगा कि इस बार वह भाई दूज का त्योहार अपने भाई के साथ नहीं मना पाएगी, लेकिन जैसे ही उन्हें पता लगा कि जेल प्रशासन की तरफ से ‘पर्ची व्यवस्था’ के तहत जेल में बंद लोगों को भी अपनी बहनों के साथ भाई दूज का त्योहार मनाने का मौका दिया जा रहा है तो उन्हें यह जानकर खुशी हुई।
जेल में अपने भाई के साथ भाई दूज का त्योहार मनाने के लिए आई पूजा ने बताया कि उनका भाई पिछले पांच महीने से जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि जेल प्रशासन की तरफ से ऐसी व्यवस्था की गई कि कैदी भी त्योहार मना सके। हम यहां पर आए। हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। कुल मिलाकर मैं यही कहूंगी कि जेल प्रशासन की तरफ से अच्छी व्यवस्था की गई, जिसके तहत यह सुनिश्चित किया गया किया है कि यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं हो और कैदी भी त्योहार मना सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Oct 2025 4:43 PM IST