दुर्घटना: गुजरात के सुरेंद्रनगर में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत

अहमदाबाद, 23 फरवरी (आईएएनएस)। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
यह दर्दनाक हादसा लिंबड़ी तालुका के नवी मोरवाड़ गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम करीब साढ़े चार बजे तब हुआ, जब एक टेम्पो ट्रैवलर और डंपर की जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस बताया कि सड़क दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस उपनिरीक्षक जेएन गमारा ने मीडिया को बताया कि पश्चिम बंगाल के पर्यटकों का एक समूह टेंपो ट्रैवलर में यात्रा कर रहा था और वह दीव तथा गिर जैसी जगहों से घूमने के बाद लौट रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, यह समूह दो दिन बाद अहमदाबाद से अपनी उड़ान भरने वाला था। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
हादसे में मौके पर ही दो महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सायला स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
हादसे के बाद प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया। डंपर चालक की पहचान की जा रही है, और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या डंपर की गति अधिक थी या कोई अन्य कारण था, जिसकी वजह से यह भीषण दुर्घटना हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Feb 2025 9:27 PM IST