राजनीति: एमआर रंगास्वामी ने पीएम मोदी संग हुई मुलाकात को बताया अद्भुत, कहा- उनके पास भारत को लेकर है बड़ा विजन
नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। उद्यमी, निवेशक और कॉर्पोरेट इको-रणनीति विशेषज्ञ एमआर रंगास्वामी ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।
एमआर रंगास्वामी ने कहा, “हम अभी दिल्ली में हैं, जहां हम आगामी दिनों में इम्पैक्ट रिपोर्ट जारी करेंगे, जिसमें हम यह बताने का प्रयास करेंगे कि मौजूदा समय में भारत-अमेरिका के बीच मौजूदा रिश्ते कैसे हैं और दोनों देशों में रहने वाले लोग एक-दूसरे के हितों को कैसे प्रभावित कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि इसी तरह से दोनों देशों के रिश्ते प्रगाढ़ होते रहे। हम इस रिपोर्ट के द्वारा पूरी दुनिया में लोगों को यह बताने का प्रयास करेंगे कि भारतीय समुदाय के लोग कैसे पूरी दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में अमूल्य योगदान देकर अपने देश के विकास की गति को तेज कर रहे हैं। वहीं, अमेरिका में स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करें, तो यहां 10 फीसद डॉक्टर भारतीय हैं, जो कि शेष अमेरिकियों की सेवा में जुटे हुए हैं। इसके अलावा, अगर शैक्षणिक क्षेत्र की बात करें, तो तकरीबन 22 हजार भारतीय मूल के प्रोफेसर अमेरिकियों को पढ़ा रहे हैं। भारतीयों के इस कदम ने अमेरिका को बड़े पैमाने पर उत्साहित किया है। जिसे ध्यान में रखते हुए अमेरिका ने अब भारत की मदद करने का फैसला किया है।”
इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संग हुई मुलाकात को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संग हुई अपनी मुलाकात को बेहद फलदायी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संग हुई उनकी मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर विस्तारपूर्वक बात हुई थी, जिन्हें आगामी दिनों में लोगों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए जमीन पर उतारे जाने की दिशा में विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग मुलाकात से अत्यधिक प्रसन्नता हुई, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं।
रंगास्वामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका आए थे, तब उनकी मुलाकात हुई थी। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें खुद आमंत्रित किया था। इसके बाद, उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक बातचीत हुई।
रंगास्वामी ने बताया, “प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि वे भारत को लेकर काफी उत्साहित हैं। भारत के लिए उनके पास बड़े विजन हैं, जिन्हें वे आगामी दिनों में जमीन पर उतारना चाहते हैं। इसके लिए वे पूरे उत्साह के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री पिछले दस सालों से इस काम को कर रहे हैं, जिससे मैं काफी उत्साहित हुआ हूं, लेकिन मुझे यह जानकर काफी अच्छा लगा कि वे भारत को लेकर काफी संजीदा हैं। वे हर भारतीय को एक नए मुकाम पर देखना चाहते हैं, जो कि मैं समझता हूं कि सभी भारतीयों के लिए खुशी की बात है।”
उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में विदेशों में रहने वाले भारतीय आज की तारीख में खुद को भारतीय कहने पर गर्व करते हैं। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में चौतरफा विकास की बयार बही है। इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य कारकों को पर ध्यान दिया गया है, उसे ध्यान में रखते हुए विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ना महज विश्वास बढ़ा है, बल्कि आज वो खुद को भारतीय कहने में गर्व भी महसूस करते हैं, जो कि मैं समझता हूं कि आज से कुछ साल पहले नहीं था।
इसके अलावा, विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने भारत में व्यापक स्तर पर निवेश का फैसला किया है। वे यहां बनने वाले उत्पादों को अन्य देशों में भेजते हैं। इससे कहीं ना कहीं भारत व्यापक स्तर पर आर्थिक मोर्चे पर मजबूत हो रहा है, जो कि मैं समझता हूं कि हर भारतीय के लिए खुशी की बात है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2024 8:25 PM IST