बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को अपना सीएम मान लिया है मृत्युंजय तिवारी

बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को अपना सीएम मान लिया है  मृत्युंजय तिवारी
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को अपना सीएम मान लिया है।

पटना, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को अपना सीएम मान लिया है।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज की तारीख में बिहार की जनता तेजस्वी यादव को उम्मीद और आशा की किरण के रूप में देख रही है। लोगों को इस बात का एहसास हो चुका है कि अगर कोई उनकी अपेक्षाओं को पूरा कर सकता है, तो वो केवल तेजस्वी यादव ही हैं।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन प्रदेश की सभी 243 सीटों पर बहुत ही मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहा है। विधानसभा की हर सीट की राजनीतिक स्थिति हमारे पक्ष में है। बिहार की जनता इस बार तेजस्वी यादव के नाम पर वोट करने जा रही है। इसके अलावा, मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। उन्हें भी प्रदेश की जनता उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। हमें उनसे पूरी उम्मीद है कि वो आने वाले दिनों में अपने पिछड़े समाज की आवाज को बुलंद करेंगे, क्योंकि वो खुद पिछड़े समाज से आते हैं।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि जो लोग भी अल्पसंख्यक समुदाय का राग अलाप रहे हैं, ऐसे लोगों से मैं पूछना चाहता हूं कि इन लोगों ने अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले कितने ही लोगों को टिकट दिया है। इन लोगों की राजनीतिक संवेदनहीनता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन्होंने शाहनवाज हुसैन जैसे नेता को भी टिकट से वंचित कर दिया। ऐसी स्थिति में मैं इन लोगों को अपनी तरफ से यही सुझाव देना चाहूंगा कि मेहरबानी करके अल्पसंख्यकों के नाम का राग नहीं अलापे। ऐसा करके इन्हें निश्चित तौर पर कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी बिहार की जनता से छलावा किया है, ऐसे लोगों को बिहार की जनता खोज रही है। इन लोगों ने बिहार के साथ धोखा किया। इन्होंने फैक्ट्री गुजरात में लगाई और जीत की उम्मीद बिहार में कर रहे हैं। क्या इस तरह के दोहरे पैमाने को किसी भी स्थिति में स्वीकार किया जा सकता है? निश्चित तौर पर नहीं किया जा सकता है।

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि शुक्रवार से तेजस्वी यादव ने बिहार में चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है। वो जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं। बिहार की मौजूदा स्थिति से यह साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार प्रदेश के लोग तेजस्वी यादव के साथ हैं। इस बार महागठबंधन की जीत के रूप में बिहार में जनता की सरकार बनेगी, जहां पर तेजस्वी यादव जनता की सेवा करेंगे। लोगों के हितों से जुड़े मुद्दे हमारी प्राथमिकता की सूची में रहेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Oct 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story