मध्य प्रदेश में बॉन्ड भरकर गैर हाजिर रहने वाले चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई राजेंद्र शुक्ल
भोपाल, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल चिकित्सकों की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं। राज्य के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि बॉन्ड भरने के बावजूद गैर हाजिर रहने वाले चिकित्सकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पन्ना जिले के प्रवास के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला अस्पताल सहित प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ नियमित रूप से समय पर उपस्थित रहें। आम जनता को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समय पर मिले। टेलीमेडिसिन सुविधा का भी विकल्प के तौर पर बेहतर और व्यापक उपयोग किया जाए।
उन्होंने कहा कि संचालनालय स्तर से नियुक्त बॉन्ड चिकित्सकों को अनिवार्य रूप से पदभार ग्रहण करने के संबंध में निर्देशित किया जाए। इसके बावजूद अनुपस्थित रहने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।
दरअसल, राज्य के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले छात्रों से सरकारी नौकरी में पदभार ग्रहण करते समय बॉन्ड भराया जाता है कि उन्हें तय समय सीमा तक ग्रामीण इलाकों में काम करना होगा, मगर बॉन्ड भरने के बावजूद भी चिकित्सक ग्रामीण इलाकों में नहीं पहुंच रहे हैं।
उन्होंने विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों से स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वीकृत और रिक्त पदों के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। स्वास्थ्य कार्यक्रमों व गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए निरंतर रूप से भ्रमण करें। सार्थक एप के जरिए उपस्थिति दर्ज कराई जाए। आशा कार्यकर्ता और एएनएम स्वास्थ्य योजनाओं का घर-घर संपर्क कर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। हितग्राहीमूलक योजनाओं की राशि का भी समय पर भुगतान हो। समस्त बीएमओ भ्रमण के माध्यम से मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियों के कार्यों की मॉनिटरिंग कर उपलब्ध संसाधनों का आमजन के हित में बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करें। इसके अलावा बीपी, शुगर और फैटी लीवर का शत प्रतिशत परीक्षण हो। मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए भी सार्थक प्रयास किया जाए।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि सभी गर्भवती माताओं का शत प्रतिशत पंजीयन एवं सभी आवश्यक जांच भी समय पर सुनिश्चित हों। इससे हाई रिस्क प्रेगनेंसी की समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को आयोजित होने वाले महिला स्वास्थ्य जांच शिविर में महिला चिकित्सकों की ड्यूटी तय कर शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने और जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। साथ ही शासन के विभिन्न महत्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाने की अपेक्षा की।
उप मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान विभिन्न वार्डों में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं। मरीज और आगंतुकों से चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से संवाद कर हालचाल भी जाना।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Oct 2025 9:30 PM IST












