मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं टेरेंस लुईस

मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस हाल ही में एक फैशन शो में दूल्हे के परिधानों में रैंप पर वॉक करते दिखाई दिए। इस कार्यक्रम के बाद टेरेंस ने आईएएनएस के साथ शो से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
इस दौरान टेरेंस लुईस ने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बात की और बताया कि वह अब तक क्यों सिंगल हैं।
अपने बेबाक स्वभाव के लिए फेमस टेरेंस लुईस ने बताया कि वह बिना शादी के संतुष्ट और खुश हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी अब शादी की उम्र नहीं रही, वह सिंगल ही रहना चाहते हैं।
जब उनसे शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने आईएएनएस से कहा, "हम से तो न हो पाएगा, हमारे लिए यह एक्सपायरी डेट हो चुकी है, अब मैं शादी की शेल्फ से बाहर हूं। मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं और मुझे लगता है कि किसी की जिंदगी बर्बाद क्यों करनी है? मैंने खुद की जिंदगी बर्बाद कर ली है। इसलिए मुझे लगता है कि एक दुखी इंसान दो से बेहतर है।"
वह फैशन शो में डिजाइनर विशाल और सोना थवानी के लिए शोस्टॉपर बने थे। रैंप पर वह दूल्हे के रूप में वॉक करते दिखे। इस अनुभव के बारे में बात करते हुए टेरेंस ने बताया कि इसका उन्होंने भरपूर आनंद लिया। उन्होंने बताया कि यह वॉक सिर्फ फैशन के बारे में नहीं थी, बल्कि एक दूल्हे की भावनाओं और शान को दर्शाने के बारे में भी थी।
टेरेंस लुईस को ‘लगान’, ‘झंकार बीट्स’ और ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी असाधारण कोरियोग्राफी के लिए जाना जाता है। वह आर्थिक तंगी से लड़ते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इसलिए वह अनाथ बच्चों की मदद करते रहते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कई स्टेज शो, कॉर्पोरेट कार्यक्रमों और फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की है। वह रियलिटी शो, जैसे ‘खतरों के खिलाड़ी 3’, में भी हिस्सा ले चुके हैं। इसके साथ ही टेरेंस लुईस कई डांस रियलिटी शो में जज की भूमिका निभा चुके हैं। वह 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' में जज की भूमिका में दिखाई दिए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Oct 2025 11:07 PM IST