राजनीति: आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य, वैक्सीनेशन का काम और तेज होगा संजय निरुपम

मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों के वैक्सीनेशन का काम और तेजी से होगा।
शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने आईएएनएस से कहा, "सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुत्ता प्रेमियों और उनकी भावना का सम्मान है, लेकिन सड़कों पर जो आवारा कुत्ते घूमते हैं उससे कई बार लोगों को तकलीफ होती है। यह आवारा कुत्ते बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं पर हमला करते हैं। ऐसे में कुत्ता प्रेमियों से यही गुजारिश है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है, उसका सम्मान कीजिए।"
उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि जितने भी आवारा कुत्ते सड़कों पर हैं, उनका वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए। नसबंदी का भी ऑर्डर दिया है, ताकी उनकी संख्या ज्यादा न बढ़े। मुंबई में नसबंदी का काम पहले से शुरू है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आवारा कुत्तों के वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से होना चाहिए। जो कुत्ता प्रेमी सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को लागू करने का विरोध कर रहे हैं। उनसे हमारा कहना है कि हम आपके और आपकी भावनाओं के विरोध में नहीं, लेकिन आवारा कुत्तों ने सड़कों पर जो अराजकता फैला रखा है उसका समर्थन मत कीजिए। अगर आपको ज्यादा शौक है तो ऐसे कुत्तों को आप घर ले जाकर पालतू बनाकर रख सकते हैं।"
कर्नाटक विधानसभा में उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के आरएसएस के गीत गाने पर उन्होंने कहा, "डी.के. शिवकुमार ने जिस तरह विधानसभा में आरएसएस का गीत गाया, वह उनकी सोच और विचारधारा का हिस्सा है। अगर इसका प्रचार-प्रसार किया जाए तो यह सकारात्मक कदम है, क्योंकि आरएसएस समाज में सबके बीच काम करता है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा इसे अछूत या देशद्रोही संगठन बताना गलत है। आज भाजपा और उसके सहयोगी दल पूरे देश में सत्ता चला रहे हैं और इसके पीछे आरएसएस के विचार ही मूल आधार हैं। विपक्ष को इसे स्वीकार करना चाहिए।"
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर संजय निरुपम ने कहा, "राज ठाकरे और फड़णवीस के मिलने के दो मायने हैं। पहले से ही बिखरी हुई महाविकास आघाड़ी में उद्धव ठाकरे को मनसे के मुखिया राज ठाकरे से बड़ी उम्मीदें थी। वह मनसे प्रमुख को अपने साथ लेना चाहते थे, लेकिन अब राज ठाकरे उनके साथ ही रहेंगे इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती है। राज ठाकरे अगर मुंबई की पार्किंग और ट्रैफिक की समस्याओं पर सोचना शुरू कर रहे हैं तो यह स्वागत योग्य है। कोई भी राजनीतिक पार्टी अगर भावनाओं वालों मुद्दों से हटकर जन समस्याओं के मुद्दों पर ध्यान दे रही है तो यह स्वागत योग्य है।"
वराह जयंती का विपक्ष द्वारा विरोध को लेकर उन्होंने कहा, "जब खास वर्ग पैदा भी नहीं हुआ था, तब भगवान विष्णु का वराह अवतार हुआ था। तो ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि उस खास वर्ग को परेशान करने के लिए उनके पैदा होने से पहले भगवान विष्णु ने अवतार लिया था। इसमें किसी प्रकार की सांप्रदायिकता ढूंढने के बजाय भगवान विष्णु के जितने भी अवतार हैं, उनका सम्मान किया जाना चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Aug 2025 6:57 PM IST