राष्ट्रीय: जितेंद्र सुसाइड केस में सीएम धामी ने जताया दुख, बोले, आरोपियों पर होगी कठोर कार्रवाई

जितेंद्र सुसाइड केस में सीएम धामी ने जताया दुख, बोले, आरोपियों पर होगी कठोर कार्रवाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जितेंद्र कुमार आत्महत्या मामले में दुख जताया। उन्होंने जितेंद्र कुमार के परिजनों से फोन पर बातचीत कर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा कि कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

देहरादून, 22 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जितेंद्र कुमार आत्महत्या मामले में दुख जताया। उन्होंने जितेंद्र कुमार के परिजनों से फोन पर बातचीत कर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा कि कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पौड़ी जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने शुक्रवार को मृतक जितेंद्र कुमार के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मामले में अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया। इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी परिजनों से फोन पर बातचीत कर गहरा दुःख व्यक्त किया और शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस को मामले की गहन और तत्परता से जांच के निर्देश दिए।

बता दें कि पौड़ी कोतवाली क्षेत्र के तलसारी गांव में 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कुछ व्यक्तियों पर रुपए ठगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु चमोली सहित पांच लोगों को देहरादून से गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि जनपद पौड़ी के तलसारी में युवक की मृत्यु के मामले में पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिए गए अभियुक्त हिमांशु चमोली को, मृतक द्वारा लगाए आरोपों की पुष्टि व साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Aug 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story