भोपाल त्रासदी में यात्रियों की जान बचाते कई रेल कर्मियों ने गंवाई थी जान

भोपाल त्रासदी में यात्रियों की जान बचाते कई रेल कर्मियों ने गंवाई थी जान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1984 में हुए गैस त्रासदी कांड के दौरान रेल कर्मचारियों ने भी साहस दिखाया था और अनेक यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान को दाव पर लगा दिया था। डीआरएम पंकज त्यागी ने शहीद कर्मचारियों के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

भोपाल, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1984 में हुए गैस त्रासदी कांड के दौरान रेल कर्मचारियों ने भी साहस दिखाया था और अनेक यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान को दाव पर लगा दिया था। डीआरएम पंकज त्यागी ने शहीद कर्मचारियों के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

भोपाल में 2-3 दिसंबर 1984 की दरमियानी रात को घटित भोपाल गैस त्रासदी विश्व की सबसे भीषण औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक थी। इस त्रासदी में शहीद एवं दिवंगत सभी रेल कर्मचारियों के लिए समर्पित भोपाल स्टेशन पर स्थापित स्मारक पर डीआरएम पंकज त्यागी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित और मौन धारण कर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी।

दरअसल, यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से मिथाइल आइसोसाइनाइट (मिक) नामक जहरीली गैस के रिसाव से हजारों लोगों की जान चली गई और लाखों लोग प्रभावित हुए। इस त्रासदी में आधिकारिक रूप से 3,787 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई, जबकि अन्य आकलनों के अनुसार लगभग 8,000 लोगों की मौत दो सप्ताहों के अंदर हो गई थी और लगभग अन्य 8,000 लोग गैस रिसाव से फैली संबंधित बीमारियों से मारे गए। हादसे के समय पूरा शहर भय और अफरातफरी में डूबा हुआ था। भोपाल स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन प्रबंधक हरीश धुर्वे एवं उनके साथ अन्य 44 रेल कर्मचारियों ने मानव सेवा और अपने कर्तव्य का ऐसा अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसकी मिसाल दुर्लभ है।

जहरीली गैस से प्रभावित वातावरण में मुंह पर कपड़ा बांधकर ये सभी कर्मचारी ड्यूटी पर डटे रहे, ताकि बीना एवं इटारसी की दिशा से आने वाली ट्रेनों को भोपाल स्टेशन पर प्रवेश से रोका जा सके। स्टेशन प्रबंधक हरीश धुर्वे उसी रात शहीद हो गए, जबकि शेष 44 रेल कर्मचारियों में से कई ने एक सप्ताह के भीतर तथा कुछ ने वर्षों तक इलाज के बाद अपने प्राण त्याग दिए। इन सभी 45 अमर रेल-वीरों की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के उद्देश्य से भोपाल स्टेशन परिसर में ‘भोपाल गैस त्रासदी रेलकर्मी स्मारक’ निर्मित किया गया है, जिसमें सभी शहीद एवं दिवंगत कर्मचारियों के नाम अंकित हैं। यह स्मारक न केवल उनके बलिदान का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को कर्तव्य, मानव सेवा और साहस के सर्वोच्च आदर्शों का संदेश भी देता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2025 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story