आईपीएल 2024: डेविड-शेफर्ड के तूफ़ान से मुंबई ने चखा पहली जीत का स्वाद (लीड)

डेविड-शेफर्ड के तूफ़ान से मुंबई ने चखा पहली जीत का स्वाद (लीड)
टिम डेविड (नाबाद 45) और रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 39) की तूफानी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को 29 रन से हराकर आईपीएल में पहली जीत का स्वाद चख लिया।

मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। टिम डेविड (नाबाद 45) और रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 39) की तूफानी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को 29 रन से हराकर आईपीएल में पहली जीत का स्वाद चख लिया।

मुंबई ने आखिरी 5 ओवरों में गजब की आतिशी बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के 20वें मैच में 5 विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बना लिया। दिल्ली ने जोरदार ढंग से लक्ष्य का पीछा किया लेकिन लक्ष्य काफी बड़ा होने के कारण दिल्ली को अंततः पांच मैचों में अपनी चौथी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन बनाये। मुंबई चार मैचों में पहली जीत से आठवें स्थान पर पहुंच गयी है जबकि दिल्ली आखिरी और दसवें स्थान पर खिसक गयी है।

आख़िरकार मुंबई की टीम को अपनी पहली जीत मिल गयी है। आज पहले उन्होंने पावरप्ले में कमाल की शुरुआत की। रोहित और किशन भले ही अर्धशतक से चूक गए लेकिन उन्होंने बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। इसके बाद बाक़ी के बल्लेबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं गेंदबाज़ी करते हुए, उन्होंने पावरप्ले में काफ़ी रन दिए लेकिन वहां से दिल्ली के लिए यह मैच काफ़ी मुश्किल होता चला गया। दिल्ली की तरफ़ से पृ्थ्वी और स्टब्स ने अच्छा प्रयास किया लेकिन वह अपनी टीम को जीत तक ले जाने में सफल नहीं हो पाए।

पृथ्वी शॉ ने 40 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के उड़ाते हुए नाबाद 71 रन ठोके लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। दिल्ली ने गेराल्ड कोएत्जी के पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाए। कोएत्जी 34 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल रहे। जसप्रीत बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 22 रन देकर दो विकेट लिए। बुमराह ने बेहतरीन यॉर्कर पर पृथ्वी शॉ को बोल्ड किया।

कप्तान ऋषभ पंत का पांचवें नंबर पर आना दिल्ली को भारी पड़ा और पंत मात्र एक रन बनाकर कोएत्जी का शिकार बन गए। तीसरे नंबर पर भेजे गए अभिषेक पोरेल ने धीमा खेलते हुए 31 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 41 रन बनाये।

इससे पहले दिल्ली का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला मुंबई की पारी के अंत तक जाते जाते सही साबित नहीं हुआ। डेविड और शेफर्ड ने आखिरी पांच ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए कुल 96 रन बटोरे। डेविड ने 21 गेंदों में नाबाद 45 रन में 2 चौके और 4 छक्के लगाए, जबकि शेफर्ड ने मात्र 10 गेंदों में नाबाद 39 रन में 3 चौके और 4 छक्के लगाए।

शेफर्ड ने एनरिक नार्किया के पारी के आखिरी ओवर में चार छक्के और दो चौके उड़ाते हुए कुल 32 रन बटोरे, जिससे यह इस टूर्नामेंट का सबसे महंगा ओवर बन गया।यह ओवर अंत में निर्णायक भी साबित हुआ।

मुंबई को रोहित शर्मा औऱ ईशान किशन ने 7 ओवर में 80 रन जोड़कर तूफानी शुरुआत दी। रोहित मात्र 1 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 27 गेंदों पर 49 रन की पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। ईशान ने भी अपने हाथ पूरी तरह खोलते हुए 23 गेंदों पर 42 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। दोनों ओपनर को लेफ्ट ऑर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा।

लंबे समय से चोट के कारण बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव की वापसी यादगार नहीं रही। वह मात्र दो गेंदों में खाता खोले बिना नार्किया का शिकार बन गए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने धीमी गति के साथ बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 39 रन बनाकर नार्किया का दूसरा शिकार बन गए। तिलक वर्मा 6 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर ऑउट हुए। लेकिन इसके बाद डेविड और शेफर्ड ने चौके-छक्के उड़ाते हुए न केवल मुंबई को 200 के पार पहुंचाया बल्कि 234 के मजबूत स्कोर तक भी पहुंचा दिया।

दिल्ली की तरफ से नार्किया ने 4 ओवर में 65 रन लुटाकर 2 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को 35 रन पर दो विकेट मिले। खलील अहमद के हिस्से में 39 रन पर एक विकेट आया।

--आईएएनएस

आरआर/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 April 2024 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story