व्यापार: शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स 269 अंक फिसला

मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को मुनाफावसूली हावी रही। बाजार के करीब सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 269 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,209 और निफ्टी 65 अंक या 0.28 प्रतिशत फिसलकर 23,501 पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में एनएसई पर नकारात्मक रुझान देखा गया। बढ़ने वाले शेयरों की अपेक्षा गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक थी। बैंकिंग शेयरों में भी कारोबारी सत्र में गिरावट हुई। बैंकिंग निफ्टी 121 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 51,661 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर कारोबारी सत्र में दबाव देखा गया।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 44 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 55,429 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 31 अंक या 0.17 प्रतिशत फिसलकर 18,235 पर बंद हुआ।
बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली है। इसकी वजह मानसून के धीमी गति से आगे बढ़ना है, जिसके कारण एफएमसीजी शेयरों में गिरावट हुई। फिलहाल बाजार की नजर आने वाली जीएसटी परिषद की बैठक पर है, जहां कुछ सामानों पर जीएसटी की दरों में बदलाव हो सकता है।
सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी, इन्फ्रा और रियल्टी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आईटी और मेटल इंडेक्स ही बढ़कर बंद हुए हैं।
अदाणी पोर्ट के शेयर में कारोबारी सत्र में तेजी देखी गई है और यह आधा प्रतिशत बढ़कर 1,476 रुपए पर बंद हुआ। 24 जून को अदाणी ग्रुप की इस पोर्ट कंपनी को सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा।
सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, इन्फोसिस, टीसीएस, जेएसडब्लू स्टील, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी और विप्रो गेनर थे। अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, नेस्ले और एचयूएल लूजर्स थे।
एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ टेक्निकल एनालिस्ट रूपक दे का कहना है कि निफ्टी 23,300 से 23,600 के बीच है। ऐसे में अगली एक्सपायरी उठा-पटक भरी हो सकती है। अगर निफ्टी 23,600 के पार जाता है तो 24,000 भी देखने को मिल सकता है। अगर ये 23,300 को तोड़ता है तो 22,750 तक भी जा सकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Jun 2024 4:31 PM IST










