बॉलीवुड: बजरंग दल ने की मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द करने की मांग, दी चेतावनी

बजरंग दल ने की मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द करने की मांग, दी चेतावनी
स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी के अपकमिंग शो को लेकर बजरंग दल ने आपत्ति दर्ज कराते हुए उसे रद्द करने की मांग की है।

मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी के अपकमिंग शो को लेकर बजरंग दल ने आपत्ति दर्ज कराते हुए उसे रद्द करने की मांग की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बजरंग दल कोंकण प्रांत के सह-संयोजक गौतम के. रवारिया ने लिखा, “अधिकारियों से अनुरोध है कि कृपया शो रद्द करें, मुनव्वर फारूकी के बिना शो बनाएं। हम पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के खिलाफ नहीं हैं, अगर यह शो रद्द नहीं किया जाता है तो बजरंग दल शाम 4 बजे वहां पहुंचेगा।”

इसके साथ ही गौतम रवारिया ने एक वीडियो जारी करते हुए भी अपनी बात रखी। वीडियो में वह कहते नजर आए, “ऐसे देशद्रोही का कार्यक्रम प्रशासन की मदद से नहीं होना चाहिए। आज भामला फाउंडेशन और मुंबई महानगरपालिका के माध्यम से शाम बांद्रा पश्चिम के कार्टर रोड इलाके में एक कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई है, जिसका बजरंग दल और हिंदू समाज विरोध करता है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम इस कार्यक्रम के विरोध में नहीं हैं। पर्यावरण को लेकर जो कार्यक्रम हो रहा है, वह होना चाहिए लेकिन, ऐसे लोगों को उसमें मुख्य अतिथि या होस्ट के तौर पर बुलाना, यह हिंदू धर्म का अपमान है। इन्होंने कई बार हमारे प्रभु श्री राम और माता सीता के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है, अगर वह इस कार्यक्रम को शो होस्ट करने आएंगे तो बजरंग दल इसका विरोध करेगा।”

बता दें, यह कोई पहली बार नहीं है, जब मुनव्वर के शो को लेकर विवाद हुआ है। इससे पहले बीते साल एक कॉमेडी शो के दौरान मुनव्वर फारूकी ने कोंकणी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर देश भर में आक्रोश देखने को मिला था। विवाद बढ़ते देख कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से माफी मांगी थी।

मुनव्वर ने साल 2022 में अभिनेत्री कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' में भाग लिया था और पहले सीजन के विजेता भी थे। इसके बाद मुनव्वर सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में पहुंचे और विजेता बने थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jun 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story