राजनीति: भाजपा अगर मीडिया व पैसे का दुरुपयोग नहीं करती तो कांग्रेस 240 सीटें जीतती मुरारी लाल मीणा

भाजपा अगर मीडिया व पैसे का दुरुपयोग नहीं करती तो कांग्रेस 240 सीटें जीतती  मुरारी लाल मीणा
कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भाजपा मीडिया और पैसे का दुरुपयोग नहीं करती तो कांग्रेस 240 सीटें जीतती।

दौसा, 15 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भाजपा मीडिया और पैसे का दुरुपयोग नहीं करती तो कांग्रेस 240 सीटें जीतती।

राजस्थान के दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा ने भाजपा पर मीडिया और पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर सत्ताधारी पार्टी चुनाव में मीडिया और पैसे का दुरुपयोग नहीं करती और हमारे खातों को सीज नहीं करती तो हम 240 सीटों पर जीत दर्ज करते।

दौसा में सोमवार को अपने सांसद कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सांसद मुरारी लाल मीणा ने एक बार फिर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला। बता दें कि 20 जुलाई को दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा का जन्मदिन है और इसी कड़ी में इन दिनों मुरारी लाल मीणा के समर्थक वृक्षारोपण कर रहे हैं ।

सांसद कार्यालय के उद्घाटन में मुरारी लाल ने कहा कि मेरा सांसद जनसुनवाई कार्यक्रम सप्ताह में एक दिन रहेगा, जहां लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मुरारी लाल मीणा ने कहा, बीते दिनों उपचुनाव में भाजपा को केवल दो सीटें मिली हैं। इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि अब प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल से जनता परेशान हो चुकी है ।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 July 2024 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story