लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव हिमाचल में एनसीसी कैडेट्स को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा

लोकसभा चुनाव  हिमाचल में एनसीसी कैडेट्स को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा
हिमाचल में होने वाले लोकसभा चुनाव में एनसीसी कैडेट्स की ड्यूटी लगाई जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एक अनूठी पहल के तहत एक जून को प्रदेश की चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट्स की ड्यूटी लगाई जाएगी।

शिमला, 4 मई (आईएएनएस)। हिमाचल में होने वाले लोकसभा चुनाव में एनसीसी कैडेट्स की ड्यूटी लगाई जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एक अनूठी पहल के तहत एक जून को प्रदेश की चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट्स की ड्यूटी लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह कदम युवाओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में शामिल करते हुए उन्हें शिक्षित और प्रेरित करने में काफी मददगार साबित होगा। इससे युवा कैडेट्स में निस्वार्थ सेवा के विचार पैदा होंगे और लोकतांत्रिक भावना विकसित होगी।

उन्होंने कहा कि प्रति मतदान केंद्र पर तीन कैडेट्स को उपलब्धता के आधार पर तैनात किया जाएगा। तैनाती पूरी तरह से स्वैच्छिक आधार पर इस तरह से होगी कि उनका स्टेशन उनके संबंधित बीट और जिले के भीतर ही रहे।

उन्होंने कहा कि वर्दी पहनकर एनसीसी कैडेट्स गैर-सुरक्षा संबंधी कर्तव्यों जैसे यातायात व्यवस्था, कतार प्रबंधन, वृद्ध और विकलांग मतदाताओं को सहायता और किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति में पुलिस कर्मियों या होम गार्ड की सहायता करेंगे।

उन्होंने कहा कि कैडेट्स को चुनाव ड्यूटी पर तैनात अन्य मतदान कर्मियों के अनुरूप पारिश्रमिक दिया जाएगा। कैडेट्स को हर रोज 150 रुपये का भोजन, जलपान या पैक्ड लंच दिया जाएगा। इसके अलावा किसी भी अप्रत्याशित घटना अगर होती है तो वह अनुग्रह राशि के हकदार होंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 May 2024 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story