राजनीति: महाराष्ट्र बजट पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा, हर वर्ग का रखा गया खयाल

महाराष्ट्र बजट पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा, हर वर्ग का रखा गया खयाल
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्तमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को साल 2024-25 का बजट पेश किया, जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए हैं। इसको लेकर एनसीपी अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने प्रतिक्रिया जाहिर की है।

मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्तमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को साल 2024-25 का बजट पेश किया, जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए हैं। इसको लेकर एनसीपी अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने प्रतिक्रिया जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि यह बजट जनता के हित में है। लोगों को फायदा देने वाला बजट है। बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों सभी वर्गों के लिए कुछ ना कुछ बेहतर प्रावधान किये गए हैं। उनके भविष्य को अच्छा बनाने की कोशिश की गई है। किसानों को बहुत सारी राहत दी गई है। बिजली के बिल माफ करने की बात की गई है। किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए तमाम बड़े ऐलान किए गए हैं।

हमारी बहनों को, महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश जैसे लाडली बहना योजना को महाराष्ट्र में अलग प्रकार से लाने का प्रयास किया गया है। यह अच्छी बात है। सरकार का काम क्या होता है, लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करना। उनके जीवन को बेहतर करना, जो हमारे कल के बजट में है।

वहीं महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को मुंबई में होने जा रही है, जिसमें विधानसभा और विधान परिषद के चुनाव की तैयारी पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में महाराष्ट्र के प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव शामिल होंगे। इस बैठक में महाराष्ट्र भाजपा और महायुती पर चर्चा होगी, इसकी जानकारी महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दी।

चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि कोर कमेटी की बैठक में तय किया जाएगा की किस तरीके से चुनाव लड़ा जाए, आने वाले चुनाव कैसे लड़ा जाए, उसके बाद चुनाव समिति की बैठक होगी। 14 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी का एक सम्मेलन पुणे में आयोजित किया जा रहा है, उसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी आमंत्रित किया गया है। लगभग 4500 पदाधिकारी उसमें आमंत्रित किए गए हैं। बावनकुले ने कहा, हम दमखम के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और बड़ी जीत दर्ज करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jun 2024 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story