राष्ट्रीय: नागालैंड की महिला सांसद के साथ 'अशोभनीय व्यवहार' के विरोध में एनडीए नेताओं का प्रदर्शन

नागालैंड की महिला सांसद के साथ अशोभनीय व्यवहार के विरोध में एनडीए नेताओं का प्रदर्शन
नागालैंड की राज्यसभा सांसद फान्गनॉन कोन्याक ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि जब वह संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं, तभी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। राहुल उनके सामने आकर उन पर चिल्लाने लगे। सांसद ने इस बारे में राज्यसभा के सभापति से भी शिकायत की है। अब इसी को लेकर एनडीए ने विरोध-प्रदर्शन कर राहुल गांधी के रवैये पर रोष प्रकट किया है।

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। नागालैंड की राज्यसभा सांसद फान्गनॉन कोन्याक ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि जब वह संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं, तभी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। राहुल उनके सामने आकर उन पर चिल्लाने लगे। सांसद ने इस बारे में राज्यसभा के सभापति से भी शिकायत की है। अब इसी को लेकर एनडीए ने विरोध-प्रदर्शन कर राहुल गांधी के रवैये पर रोष प्रकट किया है।

एनडीए के सांसदों ने शुक्रवार को संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा के राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने आईएनएस से बातचीत में कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस तरह से नागालैंड से सांसद और एक आदिवासी की बेटी के साथ व्यवहार किया, वह आज तक इस देश में कभी नहीं हुआ था। राहुल गांधी को अपने रवैये को लेकर माफी मांगनी चाहिए। लेकिन, अफसोस वह घमंड से भरे हुए एक ऐसे नेता हैं, जो माफी मांगने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। उनके रवैये को हम लोग किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। राहुल गांधी का अहंकार अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। राहुल गांधी जिस तरह व्यवहार कर रहे हैं, कभी किसी को धक्का देते हैं, तो कभी किसी महिला सांसद से दुर्व्यवहार करते हैं। इससे समझ नहीं आ रहा है कि वह आखिर अपने-आपको समझते क्या हैं?”

उन्होंने कहा, “आप देख सकते हैं कि कांग्रेस किस तरह से संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है। पहले इन लोगों ने जॉर्ज सोरोस के मुद्दे को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित की। इसके बाद राज्यसभा के सभापति के खिलाफ इन लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया। इसके बाद बाबा साहेब अंबडेकर को लेकर इन लोगों ने साजिश रची। कांग्रेस पार्टी का अब दिवालियापन निकल चुका है। मैं तो यही कहूंगा कि कांग्रेस पार्टी झूठ की फैक्ट्री है और राहुल गांधी इस फैक्ट्री के सरदार हैं।”

भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “यह बहुत ही दुख की बात है। नागालैंड की महिला सांसद के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए था। मैं कहूंगी कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। आप सभी लोगों को पता है कि हमारे दो बुजुर्ग सांसद अभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। प्रताप सारंगी जी 70 साल के सांसद हैं, उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए। उन्होंने खुद राहुल गांधी के बारे में कहा कि उनसे मुझे असहजता महसूस हुई। राहुल गांधी को हमारी महिला सांसद से माफी मांगनी चाहिए।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Dec 2024 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story