राजनीति: अरविंद केजरीवाल झूठ बोलकर एक्सपोज हो रहे हैं कुलदीप चहल

नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के पहले आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है।
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर अपने विधायकों को करोड़ों रुपए ऑफर देने का आरोप लगाया है।
दूसरी तरफ, भाजपा ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी संभावित हार को लेकर हताश है। आम आदमी पार्टी की तरफ से जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है।
भाजपा नेता कुलदीप चहल ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हार के डर से, जेल जाने के डर से, बंगला छिन जाने के डर से, आप पार्टी में बगावत के डर से, नई दिल्ली सीट हारने के डर से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता झूठ पर झूठ बोल कर खुद एक्सपोज होते जा रहे हैं। भ्रष्टाचार में डूबे केजरीवाल को नींद भी नहीं आ रही है।"
वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के भाजपा पर लगाए गए आरोपों को लेकर भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है, वो ऐसा बयान क्यों दे रहे हैं। शायद एग्जिट पोल को देखने और सुनने के बाद अरविंद केजरीवाल को थोड़ा झटका लगा है, इसलिए वह बेतुके बयान दे रहे हैं। वह ऐसी बातें कह रहे हैं, जिनका कोई मतलब नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Feb 2025 9:57 PM IST