अपराध: भोपाल के नामी स्कूल के छात्रावास में मासूम से दुष्कर्म की जांच करेगी एसआईटी
भोपाल, 1 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक नामी स्कूल के छात्रावास में आठ साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है।
राजधानी के होशंगाबाद रोड पर मिसरोद थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल के छात्रावास में आठ साल की बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंपने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि मिसरोद थाना क्षेत्र में एक नामी स्कूल है। इस स्कूल के छात्रावास में 8 साल की मासूम रहती थी। वह दूसरी कक्षा में पढ़ती है। पीड़ित छात्रा की मां ने संवाददाताओं को बताया है कि वह अपनी बेटी को छात्रावास में छोड़कर गई थी, उसके बाद बच्ची से उनकी फोन पर बात हुई तो उसने पूरे घटनाक्रम को बताया। वह छात्रावास पहुंची और बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जेपी अस्पताल ले गईं। जहां चिकित्सक ने चेकअप किया और घटना की पुष्टि की। बालिका के पिता कारोबारी और मां गृहिणी हैं।
पीड़िता की मां ने मंगलवार की देर रात मिसरोद थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना तीन से पांच दिन पुरानी बताई जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 May 2024 7:21 PM IST