राजनीति: लालू यादव को नौकरी के बदले मिली संपत्ति को कर देना चाहिए दान नीरज कुमार

पटना, 9 सितंबर (आईएएनएस)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को अपने परिवार के साथ गयाजी में पिंडदान कर पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू परिवार के गयाजी में पिंडदान करने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि लालू यादव को नौकरी के बदले मिली संपत्ति को भी दान कर देना चाहिए।
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मैं लालू प्रसाद यादव से इतना ही कहूंगा कि वह गया नहीं बल्कि गयाजी पहुंचे हैं और सरकारी महकमे का लाभ उठा रहे हैं। मैं उनको बताना चाहता हूं कि गयाजी में विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा नीतीश कुमार ने दिया है। जब उनको राज करने का मौका मिला था तो उन्होंने गयाजी के लिए कुछ नहीं किया। फल्गु नदी, जिसे श्राप था कि वहां कभी पानी नहीं आएगा, वहां नीतीश कुमार ने रबर डैम बनवाया। लालू यादव को नौकरी के बदले मिली संपत्ति को भी दान कर देना चाहिए। उन्होंने दूसरों की संपत्ति लेकर पाप किया है।"
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर नीरज कुमार ने कहा, "एनडीए गठबंधन उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से चुनाव कराने का पक्षधर था, लेकिन विपक्ष इसके लिए तैयार नहीं था। बात यह है कि यह संवैधानिक पद का चुनाव है और 'इंडिया गठबंधन' के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ऐसे व्यक्ति से आशीर्वाद लेने गए, जिन्हें वोट देने का अधिकार भी नहीं है। वे तेजस्वी यादव से मिल लेते या पार्टी के अन्य नेताओं से मिल लेते, मगर उन्होंने ऐसे शख्स (लालू) से मुलाकात की, जिन्हें वोट देने का कोई अधिकार नहीं है।"
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ पितृ पक्ष के दौरान विष्णुपद मंदिर में पिंडदान करने के लिए गयाजी पहुंचे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पितृ पक्ष शुरू हो गया है, मेरे पिता ने हमारे पूर्वजों के लिए पिंडदान किया। इस अनुष्ठान का बहुत महत्व है, यही वजह है कि हम आज गया आए हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Sept 2025 12:14 PM IST