राजनीति: हरियाणा अनंगपुर गांव को बचाने की लड़ाई को केजरीवाल का समर्थन, 13 जुलाई को महापंचायत में 'आप’ भेजेगी प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा के अनंगपुर गांव में बीजेपी सरकार द्वारा की जा रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के खिलाफ 13 जुलाई को होने वाली महापंचायत का समर्थन किया है।
‘आप’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अनंगपुर गांव के लोगों के साथ खड़े हैं और महापंचायत में ‘आप’ की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया है। भाजपा सरकार 1,300 साल पुराने इस ऐतिहासिक गांव में बुलडोजर चलाकर लोगों के घरों को गिरा रही है।
'आप' के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर के साथ कहा है कि सूरजकुंड जिले का अनंगपुर गांव 1,300 साल पुराना है। यह दिल्ली का नजदीकी गांव है और इसका बड़ा इतिहास भी है। पिछले कुछ दिनों से यहां सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण किया रहा है। बुलडोजरों से लोगों के घर ध्वस्त किए जा रहे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आगामी रविवार, 13 जुलाई को अनंगपुर के लोगों ने सर्व समाज की 36 बिरादरियों की महापंचायत बुलाई है। अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर 'आप' का प्रतिनिधिमंडल अनंगपुर की सर्व समाज की महापंचायत में जाएगा और पूरा समर्थन देगा। उन्होंने “आप” कार्यकर्ताओं समेत दिल्ली के 360 गांवों के युवाओं से कहा कि अनंगपुर गुर्जर समाज का गांव है, लेकिन यह सिर्फ गुर्जर समाज की बात नहीं है, पूरे देहात की बात है। आज अनंगपुर पर संकट है, कल दूसरे गांव पर भी आएगा। चाहे कोई व्यक्ति गुर्जर, जाट, ब्राह्मण, जाटव या वाल्मीकि समाज से हो, सबसे पहले वह गांव-देहात से है। अपने गांव को बचाने के लिए 13 जुलाई को अनंगपुर की महापंचायत में हिस्सा लें।
ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा कि 13 जुलाई को अनंगपुर गांव में भाजपा सरकार के डिमोलिशन के खिलाफ महापंचायत हो रही है। आसपास और दूर के गांव, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब से लोग और जम्मू-कश्मीर तक के सर्व समाज के लोग इसमें शरीक होंगे। दिल्ली के सभी गांव वहां पहुंचेंगे। यह छोटी लड़ाई नहीं है। ये लोग पहाड़ों में क्यों बसे थे? आजादी के संघर्ष में अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ युद्ध कर पहाड़ों में छुपते थे। वहां बस गए। जिन्होंने देश के लिए कुर्बानियां दीं, उनकी जमीन को अब रिज में डालकर सरकार ने कब्जा कर कॉलोनियां काट दीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2025 8:32 PM IST