राष्ट्रीय: ऑनलाइन मनी गेमिंग बना युवाओं के लिए खतरा, परिवारों की सुरक्षा के हित में उठाया कदम अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025 पारित हो गया है। इस बिल के पारित होने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह विधेयक मध्यम वर्गीय परिवारों, युवाओं और छात्रों को ऑनलाइन मनी गेमिंग के बढ़ते खतरे से बचाता है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "आज संसद ने एक विधेयक पारित किया है, जो मध्यम वर्गीय परिवारों, युवाओं और छात्रों को ऑनलाइन मनी गेमिंग के बढ़ते खतरे से बचाता है। यह विधेयक एक नियामक प्राधिकरण बनाकर ई-स्पोर्ट्स और सामाजिक रूप से लाभकारी ऑनलाइन गेमिंग को भी बढ़ावा देता है। मैं सभी संसद सदस्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्यम वर्गीय परिवारों के समर्थन में लिए गए उनके फैसलों के लिए धन्यवाद देता हूं।"
उन्होंने कहा, "हमने ऑनलाइन मनी गेमिंग से जुड़ी कुछ रिपोर्टें पढ़ी हैं, जो मध्यम वर्गीय परिवारों से संबंधित है। ऑनलाइन मनी गेमिंग की वजह से युवाओं ने सुसाइड किया है, जो हमारे लिए चिंता का विषय था। मनी गेमिंग की लत से देश का कोई कोना नहीं बचा था, जिसके चलते परिवार नष्ट हो रहे थे। नशे की लत की तरह इसकी लत भी तेजी से फैल रही थी, आज इसको समाप्त करने का काम किया गया।"
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हम हमेशा चर्चा के लिए तैयार हैं और रहेंगे। विपक्ष लोकतंत्र या संविधान में विश्वास नहीं रखता। संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करना, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को दरकिनार करना और सदन को बाधित करना विपक्ष की एक आदत और नीति बन गई है।"
केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा को जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन मनी गेमिंग के कारण कई लोगों ने आत्महत्या की है। आज ऑनलाइन गेमिंग की समस्या ड्रग्स की समस्या की तरह बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि जब हमारे मध्यम वर्गीय परिवारों को बचाने का विषय आता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में सबसे पहले हमारे मध्यम वर्गीय परिवार और युवा आते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Aug 2025 4:46 PM IST