राजनीति: जनप्रतिनिधियों को मर्यादा में रहते हुए बात रखनी चाहिए श्रीराज नायर

जनप्रतिनिधियों को मर्यादा में रहते हुए बात रखनी चाहिए  श्रीराज नायर
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में बिल पेश करने के बाद विपक्ष के सांसदों द्वारा किए गए आचरण की निंदा की। दरअसल विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में गृह मंत्री द्वारा बिल पेश करने के बाद जमकर हंगामा किया और कागज फाड़कर उनकी तरफ फेंके, जिसकी श्रीराज नायर ने निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया।

मुंबई, 21 अगस्‍त (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में बिल पेश करने के बाद विपक्ष के सांसदों द्वारा किए गए आचरण की निंदा की। दरअसल विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में गृह मंत्री द्वारा बिल पेश करने के बाद जमकर हंगामा किया और कागज फाड़कर उनकी तरफ फेंके, जिसकी श्रीराज नायर ने निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया।

श्रीराज नायर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हर व्यक्ति को लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही अब पूरा देश देखता है, इसलिए जनप्रतिनिधियों को अपनी मर्यादा में रहते हुए अपनी बात रखनी चाहिए। विपक्ष हो या सत्तापक्ष, असहमति को वाणी द्वारा व्यक्त करना उचित है, न कि कागज फाड़कर या किसी पर फेंककर। नायर ने ऐसी घटनाओं को शर्मनाक बताया और कहा कि समाज अपने नेताओं से आदर्श आचरण की अपेक्षा रखता है। प्रत्येक प्रतिनिधि को जिम्मेदारी और अनुशासन निभाना चाहिए।

जन सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रीराज नायर ने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का संवैधानिक अधिकार है। हालांकि, ऐसा करने के उचित तरीके भी हैं। जिस तरह से एक महिला मुख्यमंत्री, एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गई जनप्रतिनिधि पर हमला किया गया और उन्हें थप्पड़ मारे गए, वह बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में इस तरह की हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि आवारा कुत्तों के संबंध में आए अदालत के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करना मूर्खतापूर्ण कार्य है। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार और गृह मंत्रालय द्वारा लिया गया निर्णय उचित होगा। आरोपी को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Aug 2025 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story