राजनीति: तेज प्रताप यादव का बड़ा खुलासा, पांच परिवारों पर राजनीतिक जीवन खत्म करने का लगाया आरोप

तेज प्रताप यादव का बड़ा खुलासा, पांच परिवारों पर राजनीतिक जीवन खत्म करने का लगाया आरोप
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को खत्म करने के लिए एक बड़े षड्यंत्र का आरोप लगाया है।

पटना, 21 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को खत्म करने के लिए एक बड़े षड्यंत्र का आरोप लगाया है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक सनसनीखेज पोस्ट में दावा किया कि पांच परिवारों ने मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची और उनके राजनीतिक करियर को नष्ट करने की कोशिश की।

तेज प्रताप यादव ने घोषणा की कि वह 22 अगस्त को इन परिवारों के चेहरों और उनके कथित षड्यंत्रों का पर्दाफाश करेंगे।

तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, "मेरे राजनीतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने का प्रयास किया। मैंने अपने 10 सालों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षड्यंत्र नहीं किया, लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश की गई।"

उन्होंने आगे लिखा, "शुक्रवार को मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा। मैं इनके हरेक षड्यंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं।"

उनके इस पोस्ट ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। तेज प्रताप के इस पोस्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर ये पांच परिवार कौन हैं और उनके खिलाफ क्या सबूत पेश कर सकेंगे?

दरअसल, बीते दिनों तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अनुष्का नाम की एक लड़की के साथ तस्वीर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि वे 12 साल से रिश्ते में थे। तेज प्रताप यादव के इस कदम को राजद सुप्रीमो लालू ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

विवाद को बढ़ते देख तेज प्रताप यादव ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया। लेकिन, उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसके बाद उन पर सवाल उठने लगे। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने न सिर्फ तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया, बल्कि उनसे पारिवारिक संबंध भी तोड़ने का फैसला किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Aug 2025 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story