इंडिगो की नेटवर्क गड़बड़ी से देशभर में उड़ानें ठप, विपक्ष ने सरकार को घेरा

इंडिगो की नेटवर्क गड़बड़ी से देशभर में उड़ानें ठप, विपक्ष ने सरकार को घेरा
पिछले तीन दिनों से इंडिगो सहित कई एयरलाइंस के नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण देशभर में सैकड़ों उड़ानें रद्द हो रही हैं। यात्रियों को एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे वे परेशान हैं। इस पर विपक्ष के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर मोनोपोली का आरोप लगाया है।

नई दिल्‍ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। पिछले तीन दिनों से इंडिगो सहित कई एयरलाइंस के नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण देशभर में सैकड़ों उड़ानें रद्द हो रही हैं। यात्रियों को एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे वे परेशान हैं। इस पर विपक्ष के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर मोनोपोली का आरोप लगाया है।

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि आज हम सिर्फ दो एयरलाइंस की मोनोपोली देख रहे हैं, और नुकसान सिर्फ यात्रियों को उठाना पड़ रहा है।

आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "यह पूरी तरह से एक अभूतपूर्व स्थिति थी, जिसकी वजह से आज हजारों और लाखों यात्री फंसे हुए हैं। यह बहुत अजीब स्थिति है, क्योंकि भारतीय एविएशन पहले से ही डुओपोली का शिकार है, एक है इंडिगो और दूसरी है एयर इंडिया। इसमें इंडिगो ऐसी एयरलाइन है, जिसके पास 70 प्रतिशत मार्केट शेयर है। अगर डीजीसीए को एफडीटीएल के पूरे नियम लागू करने ही थे, तो पहले ऑडिट करना चाहिए था।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब इंडिगो नहीं जा रही है तो दूसरी जगह जाने पर टिकट के लिए दस गुना तक ज्‍यादा कीमतें देनी पड़ रही हैं। यह सिर्फ सरकार की बदनीयति और गलत नीतियों की वजह से हो रहा है और आमजन को परेशानी हो रही है। सरकार की मोनोपाली का यह दुष्‍परिणाम है।

वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इंडिगो में कुछ समस्‍या जरूर आई है, लेकिन सरकार अपनी तरफ से उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव मदद दे रही है। विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिलता, इसलिए वे अनर्गल और आधारविहीन बातें करते हैं। मेरी अभी इंडिगो के वरिष्‍ठ अधिकारियों से बात हुई है। वह समस्‍या का समाधान कर रहे हैं। अगले 24 घंटे में उनकी समस्‍या सुलझ जाएगी।

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि कस्टमर्स और हमारे लिए भी दिक्कतें हैं। अब बात यह है कि इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से टिकट के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं, जो मध्यम वर्गीय परिवारों की खरीदने की क्षमता से बाहर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Dec 2025 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story