राजनीति: हार की हताशा, निराशा और कुंठा में इंडी गठबंधन के नेता घटिया भाषा बोल रहे हैं - सुधांशु त्रिवेदी
नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए शिवसेना नेता संजय राउत के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि हताशा, निराशा, कुंठा और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति ईर्ष्या के कारण इंडी गठबंधन के नेता निचले और घटिया स्तर की भाषा बोल रहे हैं।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उभर रहा है और लोकसभा चुनाव में उनके विराट नेतृत्व के आगे इंडी गठबंधन के नेताओं को हार तय नजर आ रही है। निश्चित हार की हताशा, निराशा, कुंठा और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति ईर्ष्या के कारण इंडी गठबंधन के नेता निचले और घटिया स्तर की भाषा बोल रहे हैं।
त्रिवेदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के प्रमुख घटक दल शिवसेना नेता संजय राउत ने औरंगजेब और अफजल खान की बात की है। जबकि, आज वो जिसके साथ खड़े हैं, दिल्ली में उन्होंने ही औरंगजेब रोड बनाई। शिवसेना आज उनके साथ खड़ी है, जिन्होंने औरंगजेब को महिमा मंडित किया है।
उन्होंने आरजेडी नेता अवधेश सिंह यादव और शिवसेना नेता संजय राउत के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे निचले स्तर की बातें करना गलत है, जनता सब देख रही है और इसका जवाब भी जनता देगी।
उन्होंने कहा कि अतीत में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था और उससे प्रधानमंत्री की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही गई। विपक्ष प्रधानमंत्री को लेकर जितनी नफरत फैलाता है, जनता उन पर उतनी ही मोहब्बत बरसाती है।
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि इमरान मसूद हो या मणिशंकर अय्यर, सबने नफरती बयान दिया, लेकिन, जनता ने प्यार बरसाया। पीएम मोदी के प्रति जो घृणा फैला रहे हैं, उनको पता होना चाहिए कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 March 2024 7:32 PM IST