राजनीति: 'कांग्रेस और पाकिस्तान की एक जुबान', शहजाद पूनावाला ने खड़गे के बयान पर किया पलटवार

कांग्रेस और पाकिस्तान की एक जुबान, शहजाद पूनावाला ने खड़गे के बयान पर किया पलटवार
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। जहां कांग्रेस सरकार की रणनीति पर सवाल उठा रही है, वहीं भाजपा इसे सेना और देश के खिलाफ साजिश करार दे रही है।

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। जहां कांग्रेस सरकार की रणनीति पर सवाल उठा रही है, वहीं भाजपा इसे सेना और देश के खिलाफ साजिश करार दे रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' को "छिटपुट युद्ध" बताया है। उनके इस बयान पर सियासत तेज हो गई है और भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 17 अप्रैल को कश्मीर दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन खुफिया जानकारी के आधार पर संभावित अशांति की आशंका के चलते दौरा रद्द कर दिया गया।

उन्होंने सवाल उठाया कि यदि सरकार को पहले से जानकारी थी, तो उसी सूचना के आधार पर पर्यटकों को सतर्क क्यों नहीं किया गया, जिससे 26 जानें बचाई जा सकती थीं।

उन्होंने कहा, "हम जो कर रहे हैं, वह अधिकतर एक छिटपुट युद्ध जैसा है।"

इस पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि सेना का अपमान करना ही कांग्रेस की पहचान बन चुकी है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस और पाकिस्तान अब दो शरीर एक जुबान हो गए हैं। सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस 'ऑपरेशन सिंदूर' के साथ खड़ी दिखती है, लेकिन बाहर आकर उस पर सवाल खड़े करती है।"

पूनावाला ने कांग्रेस पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, "खड़गे जी कहते हैं कि यह छिटपुट युद्ध था, जबकि इस ऑपरेशन में नौ आतंकवादी शिविर नष्ट किए गए, पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकाने ध्वस्त हुए, 100 से ज्यादा आतंकवादी और 70 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। अगर यह छिटपुट युद्ध है, तो 26/11 के बाद कांग्रेस ने ऐसा ऑपरेशन क्यों नहीं किया?"

भाजपा ने कांग्रेस पर सेना के मनोबल को गिराने और राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2025 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story