राष्ट्रीय: चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वीडियो को बताया फर्जी, 'बिहार के लोगों को गुमराह करने की कोशिश'

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वीडियो को बताया फर्जी, बिहार के लोगों को गुमराह करने की कोशिश
कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। इस पर भारत निर्वाचन आयोग ने फैक्ट चेक कर इस वीडियो को फर्जी बताया।

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। इस पर भारत निर्वाचन आयोग ने फैक्ट चेक कर इस वीडियो को फर्जी बताया।

चुनाव आयोग ने फैक्ट चेक कर कहा कि यह वीडियो एआई द्वारा बनाया गया है और असली नहीं है। यह बिहार के लोगों को गुमराह करने का एक स्पष्ट प्रयास है। यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है।

ईसीआई ने कहा कि बिहार के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता सूची कानून के अनुसार और पूरी पारदर्शिता के साथ तैयार की जा रही है। वोटर लिस्ट बनाने में 90,000 से अधिक बीएलओ, उस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं और कांग्रेस सहित बिहार के सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.6 लाख से अधिक बीएलए की पूर्ण भागीदारी है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि 17 अगस्त से हमारे साथ आना है, वोट चोरों को गद्दी से हटाना है। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा। साथ ही कांग्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में कहा गया है कि हम जिंदा हैं, तब भी उन्होंने हमें मार दिया, हमारा वोट चोरी कर लिया, हमारा अधिकार चोरी कर लिया।

वीडियो में आगे कहा गया है कि हमारा वोट चोरी हो गया, उन्होंने हमारा अधिकार चोरी कर लिया। मेरा एक कमरे का घर है, उन्होंने मेरे घर पर 80 फर्जी वोटर रजिस्टर कर दिए, उन्होंने हमारा अधिकार चोरी कर लिया।

वीडियो में यह भी कहा गया है कि वोट चोरों को सबक सिखाना है, हमारे साथ 'वोटर अधिकार यात्रा' में आएं, वोट चोरों को गद्दी से हटाएं, और वोट चोर गद्दी छोड़ें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Aug 2025 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story