राष्ट्रीय: कर्नाटक मांड्या में कांग्रेस का 5 अगस्त को प्रदर्शन, राहुल गांधी भी होंगे शामिल

मांड्या, 2 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी ने 5 अगस्त को बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और सभी विधायक शामिल होंगे। कांग्रेस का आरोप है कि लोकसभा चुनाव में वोटों की हेराफेरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी हुई है। इसके लिए पार्टी प्रदर्शन करने वाली है।
मंत्री एन. चालुवरायास्वामी ने मांड्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी और कहा कि कम से कम 5,000 कार्यकर्ता मांड्या जिले से इस प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताई है। कांग्रेस ने छह महीने तक मतदाता सूची की बूथवार जांच की, जिसमें बड़ी संख्या में फर्जी वोटर पाए गए।
उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी ने पहले भी संसद में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि गांधीनगर से लेकर बेंगलुरु तक वोटर लिस्ट में अंतर है। खासकर महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा और लोकसभा चुनावों की मतदाता सूचियों में बड़ा फर्क है।"
पहले प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन अब 5 अगस्त को फ्रीडम पार्क, बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन होने वाला है। प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शुरू होगा और मुख्य रूप से युवाओं की भागीदारी रहेगी। कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज की है।
मंत्री ने राज्य में किसानों की आत्महत्या के मामलों को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, "हमने आत्महत्या रोकने के लिए पांच गारंटी योजनाएं दीं, लेकिन फिर भी कुछ मामले सामने आ रहे हैं। अब पुलिस और एक निजी संस्था से जांच कराई जा रही है।"
धर्मस्थल प्रकरण को लेकर मंत्री ने कहा कि एसआईटी जांच शुरू हो चुकी है और जांच के दौरान बहस होना सामान्य बात है। रिपोर्ट के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा।
इस बीच कृषि मंत्री चालुवरायस्वामी ने कहा कि कुछ हद तक खाद की दिक्कत जरूर है, लेकिन भाजपा जो कह रही है, वह पूरी तरह से गलत है। भाजपा जानबूझकर किसानों को गलत जानकारी दे रही है और कुछ कार्यकर्ताओं के जरिए भ्रामक प्रचार करवा रही है।
मंत्री ने बताया कि अप्रैल से जुलाई के बीच 6.85 लाख मीट्रिक टन खाद आनी थी, लेकिन अभी 1.25 लाख मीट्रिक टन यूरिया बाकी है। इससे थोड़ी बहुत समस्या हो रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2025 5:00 PM IST