मनोरंजन: शाहरुख, विक्रांत मैसी सहित सभी नेशनल अवॉर्ड विजेताओं के लिए अल्लू अर्जुन ने लिखा स्पेशल नोट

मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। 71वें नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा शुक्रवार को हुई। बॉलीवुड में बेमिसाल 33 साल गुजारने के बाद शाहरुख खान को उनका पहला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला।
एसआरके और एटली को इसकी बधाई देते हुए साउथ फिल्मों के स्टार अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ”दिल से बधाई देता हूं मेरे भाई शाहरुख खान को जिन्होंने जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता। सिनेमा में 33 साल के शानदार योगदान के लिए आप इसके हकदार थे। आपकी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि सर, मेरे डायरेक्टर एटली को भी दिल से बधाई इस जादुई फिल्म को बनाने के लिए।”
किंग खान के साथ ही बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्रांत मैसी को भी दिया गया है। उन्हें ये सम्मान '12वीं फेल' में की गई उनकी दिल जीत लेने वाली एक्टिंग के लिए दिया गया।
उन्हें बधाई देते हुए एक्टर अल्लू अर्जुन ने लिखा, “विक्रांत मैसी भाई को भी बधाई, '12वीं फेल' मेरी फेवरेट फिल्मों में से एक है। मुझे इस बात की खुशी है कि इसने भी नेशनल अवॉर्ड जीता है और आप भी इसके हकदार थे विक्रांत। पूरी टीम को बधाई, खासतौर पर विनोद सर को।”
इसके साथ ही रानी मुखर्जी को भी उन्होंने बधाई दी। एक्टर ने उनके लिए लिखा, ''रानी मुखर्जी को नमस्कार और शुभकामनाएं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के लिए।''
इसके बाद एक्टर ने सभी आर्टिस्ट और टेक्नीशियन्स को बधाई दी, जिन्होंने 71वें नेशनल अवॉर्ड्स में पुरस्कार अपने नाम किए हैं।
अल्लू अर्जुन के अलावा साउथ इंडियन एक्टर कमल हासन ने भी शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी को नेशनल अवॉर्ड जीतने के लिए बधाई संदेश दिया।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बधाई शाहरुख खान, इस पहचान की आपको लंबे समय से दरकार थी, जिस तरह से आपका विश्व सिनेमा में प्रभाव रहा है।''
कमल हासन ने रानी मुखर्जी के लिए लिखा, ''ऐसा किरदार जो बहुत ही ज्वलंत और नाजुक भी था, उसके लिए आपको राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाना चाहिए ही था।''
–आईएएनएस
जेपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2025 7:11 PM IST