राष्ट्रीय: सीएम रेखा गुप्ता पर हमला महिलाओं के लिए अच्छा संदेश नहीं विजया रहाटकर

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए अच्छा संदेश नहीं है।
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जन सुनवाई के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर किया गया हमला महिलाओं के लिए अच्छा संदेश नहीं है। हमारा देश महिलाओं का सम्मान करने के लिए जाना जाता है। विकृत मानसिकता वाले लोग महिलाओं पर हमला करते हैं, जो उन्हें मंजूर नहीं है। सही दिशा में इस मामले की जांच चल रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि जो लोग इस घटना को अंजाम देने में शामिल हैं, पुलिस उनको कड़ी से कड़ी सजा देगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को 'जन सुनवाई' के दौरान हमला हुआ था। साप्ताहिक 'जन सुनवाई' के दौरान एक व्यक्ति अचानक बाहर आया और मुख्यमंत्री पर एक भारी वस्तु फेंकी, जिससे वह जमीन पर गिर गईं।
उन्होंने भिवानी मनीष हत्याकांड को लेकर कहा कि यह घटना दर्दनाक और निंदनीय है। इस घटना के संबंध में राज्य सरकार अपना काम कर रही है और हमारी भी नजर इस पूरे घटनाक्रम पर बनी हुई है।
विजया रहाटकर ने 'शक्ति संवाद' पर कहा कि देश में साइबर क्राइम को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा रहा है, इसीलिए राष्ट्रीय महिला आयोग चाहता है कि महिलाएं एआई साक्षर बनें ताकि वे एआई का उपयोग अपने जीवन में करें। महिलाओं को एआई शिक्षित करने के लिए हम अलग-अलग प्रोग्राम कर रहे हैं।
बता दें कि मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित होटल ट्राइडेंट में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू), महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग के सहयोग से 22-23 अगस्त को राज्य महिला आयोगों (एसडब्ल्यूसी) के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम देश भर के राज्य महिला आयोगों के अध्यक्षों, सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों को एक साथ लाएगा, जिसका उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों की अधिक प्रभावी ढंग से रक्षा करने, उनके कल्याण को सुनिश्चित करने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए उनकी संस्थागत क्षमता को बढ़ाना है। इस सम्मेलन का शीर्षक 'शक्ति संवाद' है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Aug 2025 7:14 PM IST