जयराम रमेश ने कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, बोले सरकारी योजनाओं से मिली मजबूती

जयराम रमेश ने कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, बोले सरकारी योजनाओं से मिली मजबूती
कांग्रेस ने कर्नाटक सरकार के पिछले दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि चार प्रतिष्ठित शोध और शैक्षणिक संस्थानों ने एक अध्ययन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की पांच गारंटी योजनाओं ने राज्य में प्रभावशाली और सार्थक बदलाव किए हैं।

नई दिल्ली/बेंगलुरु, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने कर्नाटक सरकार के पिछले दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि चार प्रतिष्ठित शोध और शैक्षणिक संस्थानों ने एक अध्ययन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की पांच गारंटी योजनाओं ने राज्य में प्रभावशाली और सार्थक बदलाव किए हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "शक्ति योजना के तहत मुफ्त बस यात्रा मिलने से 19 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार या बेहतर नौकरी मिलने में मदद मिली है, जबकि बेंगलुरु के शहरी जिले में यह आंकड़ा 34 प्रतिशत तक पहुंच गया है। साथ ही, 80 प्रतिशत लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच की बात कही है। 72 प्रतिशत महिलाओं ने इस योजना से अपने आत्मविश्वास और सशक्तिकरण में वृद्धि का अनुभव किया है।"

उन्होंने आगे बताया कि गृह लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हर महीने दो हजार रुपए हासिल करने वाली 94 प्रतिशत महिलाओं ने आहार और पोषण सुधारने में पैसे का उपयोग किया, जबकि 90 प्रतिशत ने इसे स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया है। लगभग आधी महिलाओं ने अपने बच्चों की शिक्षा पर भी इस राशि का निवेश किया है।

जयराम रमेश ने कहा कि यह स्पष्ट है कि यह पैसा अपने परिवार की दीर्घकालिक भलाई में निवेश किया गया है।

कांग्रेस नेता ने 'अन्न भाग्य' योजना के लाभार्थियों के भी आंकड़े बताए। उन्होंने कहा, "94 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने बताया कि उन्हें इस योजना का लाभ मिला। 91 प्रतिशत लाभार्थी परिवार अब अतिरिक्त पोषण जैसे सब्जियां और दूध पर खर्च कर रहे हैं, क्योंकि उन्नत अन्न भाग्य योजना उनकी अनाज की जरूरतों को पूरा कर रही है।"

जयराम रमेश ने 'गृह ज्योति' योजना का रिकॉर्ड भी रखा। उन्होंने कहा, "200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से 72 प्रतिशत महिलाओं ने बताया कि अब उनके परिवार बिजली का अधिक उपयोग कर रहे हैं। 43 प्रतिशत महिलाओं ने नए उपकरण खरीदकर जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया है।"

कांग्रेस नेता के अनुसार, 'युवा निधि' योजना से 42 प्रतिशत लाभार्थियों ने बताया कि उन्होंने इसे कौशल विकास और रोजगार खोजने के प्रयासों में लगाया है।

जयराम रमेश ने कहा कि महिलाएं अब अधिक स्वस्थ और गतिशील हैं व परिवार व समाज में सशक्त हुई हैं। परिवार अपने स्वास्थ्य और शिक्षा में दीर्घकालिक निवेश कर रहे हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है, क्योंकि जमीनी स्तर पर मांग बढ़ी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Oct 2025 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story