राजनीति: ‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, कानून-व्यवस्था सुधारने की मांग

‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, कानून-व्यवस्था सुधारने की मांग
दिल्ली में हो रही आपराधिक घटनाओं और कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है। उन्होंने दिल्ली, विशेष रूप से पूर्वी दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए सीएम से मिलने का समय मांगा है।

नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में हो रही आपराधिक घटनाओं और कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है। उन्होंने दिल्ली, विशेष रूप से पूर्वी दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए सीएम से मिलने का समय मांगा है।

कुलदीप कुमार ने कहा कि ‘‘डबल इंजन की सरकार’’ बनने के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन हो रही हत्याएं, लूट व चोरी की घटनाओं से दिल्लीवासी डरे-सहमे हुए हैं।

अपने पत्र में कुलदीप कुमार ने लिखा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की दिल्ली पुलिस और मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद लोगों को उम्मीद थी कि अपराधों पर लगाम लगेगी, लेकिन हालात बदतर ही होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है और लोगों को सुरक्षित माहौल देने में असमर्थ साबित हो रही है।

कोंडली विधायक ने अपने पत्र में बीते दिनों हुई कुछ गंभीर आपराधिक घटनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी 2025 की सुबह करीब 5:30 बजे गाजीपुर में 34 वर्षीय युवक रोहित की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में डर और आक्रोश का माहौल है। इसके अलावा, 19 फरवरी को गाजीपुर पेपर मार्केट में 49 वर्षीय रमेश की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी, वहीं उसी दिन दल्लूपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय पप्पू की भी चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। दिनदहाड़े हो रही हत्याएं, लूट और चोरी की वारदातें इस बात का सबूत हैं कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिलाएं और बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, लेकिन सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है।

आप विधायक कुलदीप कुमार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से जल्द मिलने का समय मांगा है, ताकि वे उन्हें दिल्ली की कानून-व्यवस्था की वास्तविक स्थिति से अवगत करा सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस गंभीर विषय पर तुरंत ध्यान दिया जाए और दिल्लीवासियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

--आईएएनएस

पीकेटी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 March 2025 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story