राजनीति: दिल्ली में जारी जलसंकट जल्द खत्म करने की कोशिश आतिशी

दिल्ली में जारी जलसंकट जल्द खत्म करने की कोशिश  आतिशी
दिल्ली में पेयजल की गंभीर किल्लत बनी हुई है। गुरुवार को तेज गर्मी के बीच दिल्ली के कई रिहायशी इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। इन इलाकों में पानी के टैंकरों से जलापूर्ति की गई, जिसके लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गई। दिल्ली सरकार का मानना है कि फिलहाल 40 एमजीडी पानी की कमी है।

नई दिल्ली, 13 जून (आईएएनएस)। दिल्ली में पेयजल की गंभीर किल्लत बनी हुई है। गुरुवार को तेज गर्मी के बीच दिल्ली के कई रिहायशी इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। इन इलाकों में पानी के टैंकरों से जलापूर्ति की गई, जिसके लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गई। दिल्ली सरकार का मानना है कि फिलहाल 40 एमजीडी पानी की कमी है।

दिल्ली सरकार के मुताबिक यह कमी तभी दूर हो सकती है, जब दिल्ली को दूसरे राज्यों से अतिरिक्त पानी की आपूर्ति हो। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने अपर यमुना रिवर बोर्ड को सभी पक्षों के साथ मीटिंग करके जल्द निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के मुताबिक दिल्ली के सभी विभागों को पानी की बर्बादी रोकने के काम पर लगाया गया है। बावजूद इसके जो 40 एमजीडी पानी की कमी है, वह इससे पूरी नहीं हो सकेगी। दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से भी आग्रह है कि अगले कुछ दिन अतिरिक्त जलापूर्ति की जाए।

दरअसल, अगले कई दिनों तक दिल्ली में तेज गर्मी और हीटवेव चलेगी। वहीं, दिल्ली को हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त पानी मिलने की उम्मीद भी कम होने लगी है। जल संकट का विषय तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष भी रखा गया।

गुरुवार को आतिशी ने जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात की। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्री आतिशी से दिल्ली में बिजली और पानी की स्थिति पर रिपोर्ट ली।

आतिशी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने शहर में पानी की मौजूदा समस्या के तुरंत समाधान के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी विधायकों को ग्राउंड पर जाकर पानी की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए हैं।

आतिशी ने कहा कि मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दिल्ली में बिजली और पानी के स्थिति की रिपोर्ट ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खबरों के माध्यम से पता चला है कि दिल्ली में पानी की समस्या है और लोग परेशान हैं। दिल्ली की पानी की कमी को दूर करने के लिए जो-जो कदम उठाने की जरूरत है, जल्द से जल्द उठाए जाएं।

गौरतलब है कि दिल्ली में पेयजल का संकट लगातार गहराता जा रहा है। दिल्ली के कई रिहायशी इलाकों में पेयजल उपलब्ध नहीं है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त पानी छोड़ने की मांग की है।

--आईएएनएस

जीसीबी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Jun 2024 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story