राजनीति: राहुल का मानसिक संतुलन बिगड़ा शिवराज
विदिशा, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। विदिशा संसदीय क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उनके लिए राजनीति में सिर्फ दो ही उद्देश्य हैं। पहला देश की सेवा और दूसरा जनता की सेवा। वे आखिरी सांस तक इस काम में लगे रहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राहुल गांधी में भारत के संस्कार नहीं हैं। आज केवल भारत ही नहीं, दुनिया की आस हैं, नरेंद्र मोदी। उनके बारे में अपशब्दों का प्रयोग करना दर्शाता है कि, कांग्रेस बौखलाई है, उसका अस्तित्व समाप्त होने वाला है। हार का डर ऐसा है कि, वो सीट छोड़कर भाग रहें हैं। उस बौखलाहट में उन्होंने दिमागी संतुलन खो दिया है। राहुल गांधी का मानसिक उपचार कराने की आवश्यकता है, उनका इलाज होना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, राहुल के राजनैतिक गुरु कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा कह रहे हैं कि, अमेरिका में एक कानून बना है, इसके तहत आपके मरने के बाद आपकी अर्जित की हुई सम्पत्ति का 55 प्रतिशत हिस्सा सरकार के खाते में चला जाएगा।
चौहान ने कहा कि, ये भारत है, यहां तो मां-बाप पेट काट-काट कर बेटे-बेटियों के लिए थोड़ा बहुत बचा पाते हैं और कांग्रेस कह रही है कि, किसी के मरने पर 55 प्रतिशत सरकार के खाते में जाएगा और बच्चों को 45 प्रतिशत ही मिलेगा। ये पता नहीं कहां की सोच है। कांग्रेस की बुद्धि पर मंथरा बैठ गई है, उलटे-सीधे फैसले कर रहे हैं। राहु-केतु दोनों ही कांग्रेस की कुंडली में बैठ गए हैं।
--आईएएनएस
एसएनपी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 April 2024 10:09 PM IST